मऊ में एक युवक और बच्चे को आवारा कुत्ते ने काटकर किया घायल, बच्चे के मुंह और सिर पर गंभीर घाव
मऊ में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है जिससे लोग घायल हो रहे हैं और अस्पतालों में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने वालों की संख्या बढ़ रही है। रानीपुर थाना क्षेत्र के दरौरा गांव में एक युवक को कुत्ते ने काटा जबकि मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के करहां गांव में बच्चे को जख्मी कर दिया।
जागरण संवाददाता, करहां (मऊ)। वर्तमान मौसम में आवारा कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जहां आए-दिन कुत्तों के द्वारा काटकर लोगों को जख्मी कर दिया जा रहा है, वहीं अस्पतालों में भी एंटी रैबीज व एंटी सीरम लगवाने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। शनिवार देर शाम साइकिल से बाजार गए एक 28 वर्षीय युवक के पैर में कुत्ते ने काटकर जहां घाव बना दिया, वहीं एक सप्ताह पहले मदरसे से पढ़कर वापस आ रहे एक 09 वर्षीय बच्चे के मुंह और सर पर वारकर गंभीर घाव कर दिया। जिला अस्पताल से इलाज के बाद शुक्रवार देर शाम बच्चा वापस घर आया।
पहली घटना में रानीपुर थानाक्षेत्र के दरौरा गांव निवासी युवक अमृतांशु सिंह छोटू शनिवार देर शाम नगपुर बाजार गए थे। वहां सड़क के बीचोबीच आपस में लड़ रहे 8-9 कुत्तों के झुंड से एक खतरनाक कुत्ता निकलकर बगल से गुजर रहे एक गोवंश तथा एक अधेड़ व्यक्ति को काट लिया। तभी साइकिल से पहुंचे अमृतांशु सिंह छोटू ने जैसे ही उन्हें दूर हटने के लिए तेज आवाज लगाई, तब तक कुत्ते ने पलटकर उनके दाहिने पैर में काट कर दोनों तरफ घाव बना दिया। आनन-फानन वह स्थानीय बाजार के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां घाव को साफ करके टिटनेश का इंजेक्शन लगाया गया और एंटी रैबीज के डोज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह दी गई।
दूसरी घटना मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के करहां गांव के अस्थायी निवासी बालक सैफ अंसारी के साथ तब हुई, जब वह एक सप्ताह पूर्व मदरसे से पढ़कर वापस घर आ रहा था। खरिहानी निवासी मुमताज अंसारी का पुत्र सैफ करहां निवासी अपने मौसा जुबेर अंसारी के घर रहकर पढ़ाई करता है। आवारा कुत्ते ने नन्हे बालक को पटककर मुंह, दांत और नाखून से सिर और मुंह को बुरी तरह जख्मी कर डाला। स्वजन उसे तत्काल स्थानीय निजी चिकित्सालय में ले गए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर तत्काल जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया। शुक्रवार देर शाम चार दिन के इलाज के उपरांत उसे घर लाया गया। जुबेर अंसारी ने बताया कि दवा इलाज से खाली होकर वापस आने के बाद उन्होंने सभी को सूचित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।