Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबी ट्रेनों के कोच के लिए प्लेटफार्म बढ़ाने का कार्य तेज

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Feb 2021 05:21 PM (IST)

    रेलवे स्टेशन पर लंबी ट्रेनों के कोच लिए प्लेटफार्म।

    Hero Image
    लंबी ट्रेनों के कोच के लिए प्लेटफार्म बढ़ाने का कार्य तेज

    जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : रेलवे स्टेशन पर लंबी ट्रेनों के कोच लिए प्लेटफार्म बढ़ाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। मिट्टी का कार्य लगभग खत्म हो चुका है। अब रोलर चलाने के बाद रेलवे लाइन के किनारे-किनारे दीवार खड़ी की जा रही है। इससे यात्रियों में खुशी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेटफार्म के 180 मीटर लंबा और ऊंचा हो जाने के बाद स्टेशन पर लंबी ट्रेन गोदान, ताप्ती गंगा, साबरमती, सरयू यमुना, कोलकाता, आनंद विहार एक्सप्रेस के यात्रियों को आसानी हो जाएगी। इस कार्य के पूरा होने के बाद बेंचेज, छाजन, पेयजल बूथ का भी कार्य होगा। बता दें कि बड़ी ट्रेन जब स्टेशन पर आती है तो उसके पांच से छह डिब्बे (कोच) प्लेटफार्म से तीन फुट निचले हिस्से में चले जाते हैं। इससे यात्रियों को कोच में चढ़ने एवं उतरने में परेशानी होती है। अक्सर गिर भी जाया करते हैं। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य शाह आलम कुरैशी के विशेष ध्यानाकर्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी विजय कुमार पंजियार ने मंडल अभियंता को अविलंब प्लेटफार्म विस्तार कराने के आदेश दिए थे। इसके बाद से कार्य शुरू हो गया है।