शिक्षकों और बच्चों को करीब लाएगा स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम
जागरण संवाददाता थानीदास (मऊ) नई शिक्षा नीति-2020 के तहत प्री-प्राइमरी एजुकेशन के प्रावधानो

जागरण संवाददाता, थानीदास (मऊ) : नई शिक्षा नीति-2020 के तहत प्री-प्राइमरी एजुकेशन के प्रावधानों पर आधारित कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को चरणबद्ध तरीके से बीआरसी अमिला पर प्रशिक्षण दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत ने बताया कि लगभग डेढ़ साल से बच्चे विद्यालयों से दूर हैं। इस कारण बच्चों में कक्षाओं में पढ़ाई, नए सहपाठियों से मेलजोल और घर से बाहर के माहौल में ढ़लने की आदत छूट गई है। ऐसे में बच्चों के लिए स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम शुरू हैं। कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को स्कूल में घर जैसा माहौल दिया जाएगा। तीन माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत नौनिहालों को व्यवहार तथा मेडिटेशन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए बच्चों को कला की पुस्तकें दी जाएंगी। प्रशिक्षक उमेश गोड़, रविकांत सिंह, विजय बहादुर व अमित सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के तहत स्कूल में बच्चों को वार्मअप गतिविधियों व मानसिक एवं भावनात्मक विकास की गतिविधियों में प्रार्थना सभा और खेलकूद शामिल हैं। कक्षाओं में हिदी, गणित और अन्य विषयों का अभ्यास भी बच्चों को कराया जाएगा। इस अवसर पर अजय श्रीवास्तव, शैलेंद्र, विनोद कुमार, संदीप वर्मा, संतोष सिंह, मनोज आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।