Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mau News: अब्बास अंसारी की पेशी 12 जून को, कासगंज की जेल में निरुद्ध हैं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 03:23 PM (IST)

    Mau Crime News In Hindi सदर विधायक अब्बास अंसारी के भाई उमर अंसारी को पूर्व तिथि से गैर जमानती वारंट जारी है तथा मंसूर अंसारी जमानत पर हैं। आरोपित विध ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mau News: सदर विधायक अब्बास अंसारी की पेशी 12 जून को

    संवाद सूत्र, मऊ।  विधानसभा चुनाव के दौरान सदर विधायक अब्बास अंसारी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने के दो मामलों में गुरुवार को वीडियो कांफेंसिंग से पेशी कराई गई। इसकी अगली तारीख 12 जून नियत कर दी गई है।

    दर्ज है आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

    आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला दक्षिणटोला थाना तथा दूसरा मामला कोतवाली में दर्ज है। दोनों मामले के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान अब्बास अंसारी ने मानक के विपरीत वाहन जलूस निकालकर आचार संहिता का उल्लंघन किया था। दोनों मामले में एमपी-एमएलए मामलों की विशेष अदालत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से अब्बास अंसारी की पेशी कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्बास अंसारी सहित कुल छह आरोपित पहले मामले में 

    पहले मामले में अब्बास अंसारी के भाई उमर अंसारी सहित कुल छह आरोपित है। उमर अंसारी सहित कुल पांच आरोपितों के विरुद्ध सम्मन जारी किया गया है। वहीं दूसरे कोतवाली के मामले में तीन आरोपित हैं।