Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंख से पानी गिरने और सिर में दर्द होते ही मरीज हो जाएं अलर्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 09 Feb 2022 08:17 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मऊ वैसे तो आंख की परेशानी कभी और किसी को भी हो सकती है लेकिन 40

    Hero Image
    आंख से पानी गिरने और सिर में दर्द होते ही मरीज हो जाएं अलर्ट

    जागरण संवाददाता, मऊ : वैसे तो आंख की परेशानी कभी और किसी को भी हो सकती है, लेकिन 40 वर्ष के बाद सामान्य तौर पर लोगों को सजग हो जाना चाहिए। क्योंकि इसके बाद से ²ष्टि से संबंधित परेशानियों से लोगों को दो चार होना पड़ जाता है और उस समय थोड़ी सी भी लापरवाही घातक बन जाती है। बुधवार को दैनिक जागरण के हैलो डाक्टर कार्यक्रम में मौजूद थे बापू आयुर्वेदिक अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. फैसल मुख्तार। उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में आंख की बीमारी आनुवांशिक होती है, जबकि उम्र के आधे पड़ाव के बाद आंखों को सही रखने के लिए उसकी नियमित जांच बेहद जरूरी हो जाती है। खासकर जब आंख से पानी गिरने लगे, सिर में हमेशा दर्द हो तो उस समय अर्लट हो जाना चाहिए और बिना देर किए किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेकर इलाज शुरू कर देना चाहिए। इस दौरान डा. फैसल ने फोन पर पाठकों के सवालों का जबाव भी दिया। प्रस्तुत है पाठकों के सवाल और चिकित्सक के जवाब के प्रमुख अंश...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रश्न- मोतियाबिद का आपरेशन कराना है, यह कितना लाभप्रद है।

    उत्तर- मोतियाबिद की क्या स्थिति है, इसका पता तो जांच के बाद चल पाएगा। लेकिन आप के बताने के आधार पर विजन कम हो रहा है। ऐसे में आप जितना जल्द हो सके आपरेशन करा लीजिए। ज्यादा देर करने पर बीमारी अधिक बढ़ सकती है।

    प्रश्न- आंख में सूजन रहती है, खासकर मौसम बदलते ही परेशानी बढ़ जाती है।

    उत्तर- कभी कभी एलर्जी के कारण से भी ऐसा होता है। चूंकि आंख का मामला बेहद संवेदनशील होता है, इसलिए बिना चिकित्सकीय परामर्श के कोई भी दवा आंख में न डालें। किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लें।

    प्रश्न- कंप्यूटर पर काम करने के दौरान आंख से पानी गिरता है, क्या करें।

    उत्तर- कंप्यूटर पर काम करने कै दौरान पहले तो बीच-बीच में आंख को आराम देना चाहिए। इससे नसों में होने वाले तनाव से आराम मिलता है। साथ ही आज के समय में इस तरह के चश्मे भी मौजूद हैं, जिनके प्रयोग से आंख को सीधे प्रभावित होने से बचाया जा सकता है।

    प्रश्न- आंख से हल्का पानी हमेशा गिरता रहता है, क्या करें।

    उत्तर- आंख से पानी का गिरना ही इस बात का संकेत है कि कोई परेशानी हो रही है। अभी शुरूआत है, जांच के बाद चश्मा और दवा का प्रयोग करके इससे निजात पाया जा सकता है।

    प्रश्न- सुबह जगने पर आंख में सूजन रहती है।

    उत्तर- अक्सर रात में देर से सोने या नींद पूरी नहीं होने से आंखों में सूजन हो जाती है। इसमें घबराने की बात नहीं है। वैसे उम्र के लिहाज से एक बार चिकित्सक से परामर्श लेना उपयोगी रहेगा।

    प्रश्न- मेरी मां की उम्र 60 वर्ष है, मोतियाबिद का आपरेशन कराना है।

    उत्तर- मोतियाबिद का आपरेशन बेहद और सरल हो चुका है, आपरेशन से पहले कुछ आवश्यक जांच होती है, जिसके होने के बाद सही रिपोर्ट मिलते ही आपरेशन कर दिया जाता है। आपरेशन के बाद मरीज को काफी सावधानी बरतनी होती है।

    ------------------

    इन्होंने पूछे सवाल

    पीएन गुप्ता, विजय चौरसिया, कमला प्रसाद, जेपी वर्मा, दिलीप कुमार, अंजनी, समीर कुमार, अरविद, मधुकर, सुनील, दिवाकर, विजय, सुराती देवी, विमला, रामकुंवर आदि लोग थे।