UP: 72 मुकदमों वाले कुख्यात ‘काका’ को पहली बार मिली सजा, 41 केसेस में हो चुका है बरी
मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कैथवली गांव निवासी कुख्यात रमेश सिंह काका को पहली बार सजा मिली है। उस पर कुल 72 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें से 41 में वह पहले ही बरी हो चुका है। काका पर हत्या लूट और रंगदारी जैसे कई गंभीर आरोप हैं। उसकी दहशत के कारण लोग मुकदमे वापस ले लेते थे। साक्ष्य के अभाव में वह कई बार बरी हो चुका है।

जागरण संवाददाता, मऊ। सरायलखंसी थाना के कैथवली गांव निवासी कुख्यात सजायाफ्ता कैदी रमेश सिंह काका को पहली बार सजा मिली है। इसपर कुल 72 मुदकमा दर्ज हैं, जिसमें 41 मुकदमों में कोर्ट से पहले ही बरी किया जा चुका है। काका पर जनपद के अलग-अलग थानों में कुल 63 मुकदमा और गैर जनपद में नौ मुकदमा दर्ज है।
अधिकांश हत्या, लूट, रंगदारी, मारपीट, धमकी का मामला दर्ज है। जनपद में काका की दहशत लोग अपना मुकदमा वापस कर लेते या फिर गवाह ही मुकर जाता था। इसका नतीजा रहा की काका अपराध दर अपराध करता रहता और पुलिस केस दर्ज गिरफ्तार भी कर लेती।
मगर गवाह के मुकरने और मुकदमा वापस लेने की वजह से काका जेल से बाहर निकल आता है। नतीजा रहा कि जनपद में 63 मुकदमा दर्ज होने के बाद भी साक्ष्य के अभाव में 41 मुदकमों में बरी हो चुका है।
साथ ही अभी भी मऊ कार्ट में 20 मुकदमा और अन्य जनपद में नौ मुकदमा लंबित है। जबकि एक केस में पुलिस विवेचना कर रही है। शातिर काका की दहशत की वजह से कोई भी उम्मीदवार उसके खिलाफ चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पाता। नतीजा रहा की एक बार अपने और अपनी पत्नी को प्रमुख बनवाने में कामयाब हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।