टॉपटेन अपराधी अमित ठठेरा का 1.07 करोड़ का मकान कुर्क, माफिया मुख्तार अंसारी के गिरोह IS गैंग-191 का है सदस्य
Mukhtar Ansari Gang माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के टॉप 10 अपराधी अमित ठठेरा की लगभग एक करोड़ आठ लाख की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। हरिद्वार कालोनी में स्थित इस आलीशान मकान को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। अमित ठठेरा पर शहर कोतवाली में 10 मुकदमे दर्ज हैं और उसे गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत किया गया है।
संवाद सहयोगी, मऊ। माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के आइएस गैंग 191 का सदस्य व डी 134 के गैंगलीडर शहर कोतवाली क्षेत्र के हरिद्वार कालोनी निवासी टॉपटेन अपराधी अमित ठठेरा की लगभग एक करोड़ आठ लाख की संपत्ति मंगलवार की शाम को पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दिया। इससे
गैंग को संरक्षण के लिए करता था मकान का उपयोग
इसे भी पढ़ें: Swati Shukla SDM: कौन हैं पीसीएस स्वाति शुक्ला? जिन पर योगी सरकार ने की कार्रवाई