Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैलो डॉक्टर! बच्चों के लिए बीमारी से कम नहीं मोबाइल चलाने की आदत, विशेषज्ञ से जानें फोन की लत से कैसे बचाएं?

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 07:06 PM (IST)

    बच्चों को मोबाइल की लत लगने से उनकी बोलने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। बच्चों को लगातार घर में रखने से उनके शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है इसलिए उन्हें कुछ पल धूप में रखना भी आवश्यक है या विटामिन डी की गोली का खानी पड़ेगी। जानें विशेषज्ञ से मोबाइल की लत से बच्चों को कैसे बचाएं और उनके बोलने के कौशल को कैसे विकसित करें।

    Hero Image
    बच्चों के मोबाइल चलाने से कम होती है बोलने की शक्ति। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सहयोगी, मऊ। बच्चे कोमल फूल की तरह होते हैं। इन्हें हम जिस प्रकार और जिस माहौल में ढालेंगे, उसी प्रकार से इनके बौद्धिक क्षमता व शारीरिक संरचना का विकास होगा। यह बातें बुधवार को दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित हैलो डॉक्टर कार्यक्रम में नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक सिंह ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि आज कल लोग बच्चों को रोने से बचने के लिए मोबाइल पकड़ा दे रहें हैं। यह सरासर गलत है। अगर उसे इस उम्र से मोबाइल पकड़ा दिया जाएगा तो उसकी बोलने की क्षमता कम हो जाएगी। बताया कि पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे को मोबाइल, टीवी व लैपटॉप पर मात्र एक घंटे तक रखा जा सकता है।

    उसे मोबाइल की आदत नहीं पड़ने देना है। बताया कि इस समय मौसम में हो रहे बदलाव के चलते वायरल इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं, इसलिए उन्हें बचा कर ही रखें। बच्चों को लगातार घर में रखने से उनके शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है, इसलिए उन्हें कुछ पल धूप में रखना भी आवश्यक है या विटामिन डी की गोली का खानी पड़ेगी। कहा कि शरीर में विटामिन डी की कमी होने के चलते कैल्शियम भी ठीक से काम नहीं करता। इसलिए दोनों का कंबिनेशन आवश्यक है।

    सवाल-जवाब का सिलसिला-

    सवाल : मेरे बच्चे का वजन कम है क्या करें ? रविशंकर गुप्ता, कोपागंज।

    जवाब : बच्चे का खानपान सही नहीं है। इसके चलते इसमें पोषक तत्व व विटामिन डी की कमी है। इसका खानपान ठीक करने के साथ ही विटामिन डी की गोली भी दें, निश्चित सुधार होगा।

    सवाल : मेरे बच्चे को बुखार हैं, क्या करें ? सुमित सिंह मुहम्मदाबाद गोहना।

    जवाब : बच्चों को बुखार होता रहता है। अगर वह सर्दी, जुकाम व बुखार से ग्रसित किसी व्यक्ति के संपर्क में आ जाए तो इससे भी उसे बुखार हो जाता है। इससे बचाव के लिए चिकित्सक से सलाह लें तथा बच्चे को लगने वाले सभी टीकों को समय से लगवाएं।

    सवाल : बच्चे को खांसी आ रही है, कफ जमी रहती है। क्या करें ? चंद्रासन गोंड बहादुरपुर।

    जवाब : बच्चें में एलर्जी की समस्या बनी रहती है। इसके लिए बच्चे को ठंडा कुछ भी न खानें दें तथा धूल धुएं से बचा कर रखें। तभी आराम मिलेगा।

    सवाल : मेरा 14 महीने का बच्चा है। दूध पीने के बाद उल्टी कर देता है। क्या करें ? शशांक तिवारी डंगौली।

    जवाब : बच्चों में सर्दी जुकाम होने के चलते आंत में सूजन हो जाती है और उसे दूध आदि नहीं पचता है। वह दूध पीने के बाद उल्टी कर देता है। इसके लिए चिकित्सक को दिखा कर सलाह लें। आराम मिल जाएगा।

    सवाल : बच्चे को टेढा-मेढ़ा दांत निकल रहा है। क्या करें ? मनीष कुमार सहादतपुरा।

    जवाब : बच्चे इस तरह की समस्या कैल्शियम की कमी से होता है। उसे कैल्शियम का सीरप पिलाएं। अगर इसके बावजूद भी इसमें सुधार न हो तो इसके लिए दंत चिकित्सक से परामर्श लेना आवश्यक है।

    इसे भी पढ़ें- Mobile Effect Children: बच्चे को लगी है मोबाइल की लत तो पैरेंट्स रखें इन बातों का ध्यान, भूलकर भी न करें ऐसी गलती