भगवान भाष्कर का दीदार, खुशनुमा रहा रविवार

तीन दिसंबर से लगातार कोहरा व ठंड का प्रकोप झेल रहे जनपदवासियों के लिए रविवार का दिन खुशनुमा रहा। सुबह ही कोहरे के चीरते हुए भगवान भाष्कर का लोगों को दीदार हुआ। इससे छुट्टी के दिन लोग अपनी छतों बरामदों में धूप का आनंद लेते नजर आए।