रतनपुरा के गोदाम घाट पर पीपा पुल की स्वीकृति से उत्साह
जागरण संवाददाता रतनपुरा(मऊ) क्षेत्र के ठैंचा गांव के पास तमसा नदी पर कोई पुल न होने से

जागरण संवाददाता, रतनपुरा(मऊ) : क्षेत्र के ठैंचा गांव के पास तमसा नदी पर कोई पुल न होने से परेशान ग्रामीणों में पीपा पुल बनाए जाने की तैयारियां शुरू होने से उत्साह है।
घोसी विधानसभा के विधायक विजय राजभर की पहल पर शासन से विकास खंड के ठैंचा गांव के पास पीपा पुल बनाए जाने की स्वीकृति मिल चुकी है। वर्षों से ग्रामीणों को जनप्रतिनिधियों से केवल आश्वासन मिलता आ रहा था, लेकिन भाजपा विधायक के प्रयास से पीपा पुल की स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ठैंचा निवासी मनोज कुमार, मुन्ना, राजेंद्र राजभर, अरविद आदि ने कहा कि पीपा पुल बनने से गाजीपुर व बलिया जिले के कई गांव रतनपुरा बाजार से सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे। ग्रामीणों की कई मुश्किल आसान हो जाएगी। विधायक विजय राजभर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग से पीपा पुल के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।