Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mau News: दुर्ग एक्सप्रेस में यात्री की मौत, एक महिला की बिगड़ी हालत

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 04:47 PM (IST)

    मऊ जंक्शन पर दुर्ग एक्सप्रेस में एक अज्ञात यात्री की हालत बिगड़ने से मौत हो गई जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं मुंबई जाने के लिए आई एक महिला लकवे के कारण बेहोश हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेल मदद ऐप के माध्यम से सूचना मिलने पर रेलवे टीम ने तुरंत कार्रवाई की।

    Hero Image
    दुर्ग एक्सप्रेस में यात्री की मौत, एक महिला की बिगड़ी हालत

    जागरण संवाददाता, मऊ: रेलवे की मेडिकल टीम को गुरुवार को मऊ जंक्शन पर खूब दौड़ना पड़ा। सुबह-सुबह 18201 दुर्ग एक्सप्रेस से राजपुर जंक्शन से जनरल बोगी में सवार होकर मऊ आ रहे एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की अचानक हालत खराब हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले कि रेलवे की मेडिकल टीम उसे अस्पताल पहुंचाती अधेड़ की मौत हो गई।इस दौरान जांच-पड़ताल के बावजूद उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं, मुंबई जाने के लिए मऊ जंक्शन एक महिला लकवे की चपेट में आकर अचेत हो गई, जिसे मेडिकल टीम ने अस्पताल पहुंचाया।

    सहयात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक 18201 दुर्ग एक्सप्रेस में सवार प्रौढ़ व्यक्ति राजपुर जंक्शन से जनरल बोगी में बैठ कर मऊ जंक्शन आ रहा था। रास्ते में उसकी हालत अचानक खराब होने लगी और देखते-देखते अचेत हो गया। इस बीच किसी यात्री ने इसकी सूचना रेल मदद ऐप पर दी।

    कंट्रोल से सूचना मिलने के उपरांत आरपीएफ प्रभारी अजय सिंह, जीआरपी प्रभारी राजकपूर सिंह, उप मुख्य टिकट निरीक्षक राकेश कुमार, चिकित्सक डा.पुनीत राव, फार्मासिस्ट आनंद जोशी आदि प्लेटफार्म संख्या दो पर तैनात हो गए।

    सुबह पौने पांच बजे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद चिकित्सक ने जांच के उपरांत अचेत यात्री को मृत घोषित कर दिया। यात्री का शव ट्रेन से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। काफी पूछताछ के बावजूद मृत यात्री का नाम पता नहीं मिल सका।

    वहीं, आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र की रहने वाली 55 वर्षीय लाची देवी जो मुंबई में रह रहे अपने बेटे के पास जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आई थीं, अचानक लकवे का आघात लगने से अचेत होकर प्लेटफार्म पर गिर गईं। रेल कर्मियों ने लाची के स्वजन को सूचित करते हुए एंबुलेंस बुला कर अस्पताल में भर्ती करा दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner