Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवरलोड ट्रॉली ट्रैक्टर की स्टंटबाजी, यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे वाहन  

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Sun, 23 Nov 2025 12:00 PM (IST)

    मऊ-मझवारा शहीद मार्ग पर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉलियों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। ट्रैक्टर चालक स्टंटबाजी करते हुए लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने का आग्रह किया है। आरटीओ विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। 

    Hero Image

    यातायात माह के अंतिम सप्ताह में भी इस मार्ग पर आरटीओ विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

    जागरण संवाददाता, अदरी (मऊ)। मऊ-मझवारा शहीद मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन लगातार हो रहा है। ट्रैक्टर चालक अक्सर स्टंटबाजी करते हुए नजर आते हैं। सीमेंट, मिट्टी और ईंट से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां सड़क पर बिना किसी रोक-टोक के चल रही हैं। यातायात माह के अंतिम सप्ताह में भी इस मार्ग पर आरटीओ विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोपागंज थाना क्षेत्र में मऊ-मझवारा शहीद मार्ग पर इंदारा रेलवे पश्चिमी क्रासिंग, अदरी, कसारा, रईसा और अन्य स्थानों पर ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियों का खतरनाक स्टंट देखने को मिलता है। अधिक लोड के कारण ट्रैक्टर के दो पहिए सड़क से ऊपर उठ जाते हैं।

    ट्रैक्टर चालक लोगों की जान को जोखिम में डालते हुए लगभग पच्चीस से पचास मीटर तक आगे के टायरों को हवा में रखते हुए ट्रैक्टर चलाते हैं। इस प्रकार की लापरवाही से सड़क पर किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।

    शुक्रवार की शाम इंदारा रेलवे क्रासिंग के पास एक ट्रैक्टर चालक ने ओवरलोड सीमेंट भरी ट्रॉली के साथ स्टंट किया। इस प्रकार के ओवरलोड स्टंटबाज वाहनों से सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ऐसे वाहन असंतुलित हो जाते हैं और कभी भी पलट सकते हैं। स्थानीय निवासियों विपुल पांडेय, अमित रंजन, विपिन शुक्ला, प्रिंस गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, अश्वनी कुमार, अनिल सिंह, सुजीत आदि ने जिलाप्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया है।

    यातायात नियमों का पालन न करने वाले ट्रैक्टर चालकों की इस लापरवाही से न केवल सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों के लिए खतरा बढ़ता है, बल्कि पैदल चलने वालों की जान भी जोखिम में पड़ जाती है। ऐसे में आवश्यक है कि संबंधित विभाग इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दें और उचित कार्रवाई करें।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो भविष्य में गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह इस दिशा में ठोस कदम उठाए और ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों की जांच कर सख्त कार्रवाई करे।

    इस प्रकार की घटनाएं न केवल यातायात व्यवस्था को प्रभावित करती हैं, बल्कि समाज में सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी को भी दर्शाती हैं। सभी नागरिकों को चाहिए कि वे यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन को इस दिशा में सहयोग करें। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है, ताकि सड़क पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।