Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने कहा- ‘…कोई मुझसे मदद न मांगे'; आखिर क्या है वजह? पुलिस अधिकारी से जांच कराने पर सामने आई सच्चाई

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:56 PM (IST)

    घोसी के सपा सांसद राजीव राय को ऑनलाइन फ्रॉड करने की कोशिश की गई। एक धोखेबाज ने कैंसर से पीड़ित बेटी के शव को मुंबई से लाने के नाम पर उनसे पैसे मांगे। सांसद ने संदेह होने पर पुलिस अधिकारी से जांच कराई तो पता चला कि वह असम का है। सांसद ने एक्स पर पोस्ट डालकर लोगों से सतर्क रहने और सीधे मिलकर मदद मांगने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    सपा सांसद से ऑनलाइन फ्रॉड की कोशिश।

    जागरण संवाददाता, मऊ। साइबर अपराधियों ने इस कदर जाल फैला लिया है कि आम आदमी की बात तो दूर अब सांसद व बड़े राजनेता भी इनके शिकार होते जा रहे हैं। रविवार को घोसी के सपा सांसद राजीव राय को ऑनलाइन फ्रॉड करने की कोशिश की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रॉड ने कैंसर से पीड़ित बेटी के शव लाने के नाम पर धनराशि की मांग की। इससे आहत सांसद ने अपने ट्विटर लिखकर सचेत किया कि कोई भी मुझे मदद के लिए टैग न करें, सीधे मिलकर मदद मांग सकता है। ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

    यह है पूरा मामला

    रविवार को सांसद राजीव राय के पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह घोसी क्षेत्र का निवासी है। मुंबई में उसकी बेटी की कैंसर से मौत हो गई है। दो दिन सो वह लाश लेकर परेशान है। सब पैसे खत्म हो गए हैं। इसके साथ ही कहा कि कोई मदद करवा दीजिए। ताकि वह लाश घोसी ला सके। 

    सांसद राय ने बताया कि उस शख्स की बातें सुनकर वह भावुक हो गए। इसके बाद करीबी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू हाशिम आजमी को फोन करके उसका नंबर दिए और उस शख्स से बात करके मदद के लिए कहा। 

    इसके थोड़ी देर बाद अबू हासिम आजमी उस शख्स से बात करके फोन किए कि वह पैसे केवल अकाउंट में भेजने के लिए बोल रहा है। सांसद ने बताया कि शक होने पर एक दोस्त पुलिस अधिकारी से उसके नंबर की जांच कराई तो पता चला कि वह असम क्षेत्र का है। 

    बाद में उसे अरेस्ट कराने की धमकी दिया तो वह माफी मांगने लगा। सांसद ने कहा कि इससे मैं काफी दुखी हूं। इस तरह की हरकत से अब विश्वास उठ रहा है। सभी लोग ऑनलाइन फ्रॉड से बच के रहिए। किसी भी बहकावे में कतई न आएं।