सांसद ने कहा- ‘…कोई मुझसे मदद न मांगे'; आखिर क्या है वजह? पुलिस अधिकारी से जांच कराने पर सामने आई सच्चाई
घोसी के सपा सांसद राजीव राय को ऑनलाइन फ्रॉड करने की कोशिश की गई। एक धोखेबाज ने कैंसर से पीड़ित बेटी के शव को मुंबई से लाने के नाम पर उनसे पैसे मांगे। सांसद ने संदेह होने पर पुलिस अधिकारी से जांच कराई तो पता चला कि वह असम का है। सांसद ने एक्स पर पोस्ट डालकर लोगों से सतर्क रहने और सीधे मिलकर मदद मांगने का आग्रह किया है।

जागरण संवाददाता, मऊ। साइबर अपराधियों ने इस कदर जाल फैला लिया है कि आम आदमी की बात तो दूर अब सांसद व बड़े राजनेता भी इनके शिकार होते जा रहे हैं। रविवार को घोसी के सपा सांसद राजीव राय को ऑनलाइन फ्रॉड करने की कोशिश की गई।
फ्रॉड ने कैंसर से पीड़ित बेटी के शव लाने के नाम पर धनराशि की मांग की। इससे आहत सांसद ने अपने ट्विटर लिखकर सचेत किया कि कोई भी मुझे मदद के लिए टैग न करें, सीधे मिलकर मदद मांग सकता है। ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
क्यों अब सोशल मीडिया पर मदद मांगने वालों को मदद करने में डर लगता हैं? निचे के चैट पढ़िए-
— Rajeev Rai (@RajeevRai) September 7, 2025
मुझे कोई रोते हुए फोन और मैसेज करता है कि आपके क्षेत्र का रहने वाला हूँ,मुंबई में मेरी बेटी का कैंसर से मौत हो गया है,कल से लाश लेकर परेशान है, सब पैसे ख़त्म हो गए हैं कोई मदद करवा दिजीए कि… pic.twitter.com/3nv1NlRttI
यह है पूरा मामला
रविवार को सांसद राजीव राय के पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह घोसी क्षेत्र का निवासी है। मुंबई में उसकी बेटी की कैंसर से मौत हो गई है। दो दिन सो वह लाश लेकर परेशान है। सब पैसे खत्म हो गए हैं। इसके साथ ही कहा कि कोई मदद करवा दीजिए। ताकि वह लाश घोसी ला सके।
सांसद राय ने बताया कि उस शख्स की बातें सुनकर वह भावुक हो गए। इसके बाद करीबी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू हाशिम आजमी को फोन करके उसका नंबर दिए और उस शख्स से बात करके मदद के लिए कहा।
इसके थोड़ी देर बाद अबू हासिम आजमी उस शख्स से बात करके फोन किए कि वह पैसे केवल अकाउंट में भेजने के लिए बोल रहा है। सांसद ने बताया कि शक होने पर एक दोस्त पुलिस अधिकारी से उसके नंबर की जांच कराई तो पता चला कि वह असम क्षेत्र का है।
बाद में उसे अरेस्ट कराने की धमकी दिया तो वह माफी मांगने लगा। सांसद ने कहा कि इससे मैं काफी दुखी हूं। इस तरह की हरकत से अब विश्वास उठ रहा है। सभी लोग ऑनलाइन फ्रॉड से बच के रहिए। किसी भी बहकावे में कतई न आएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।