Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mau News: सुबह टहल रहे बुुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत; पर‍िवार में मचा कोहराम

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 02:57 PM (IST)

    आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना के भोपतपुर ग्रामसभा निवासी 65 वर्षीय वृद्ध फेकू राम प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह टहल रहे थे। वह चिरैयाकोट बाजार से सुबह सवा पांच बजे के करीब औसतपुर पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह पांच मीटर दूर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जाकर टकरा गए।

    Hero Image
    कार की टक्‍कर से बुजुर्ग की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, चिरैयाकोट (मऊ)। मऊ-आजमगढ़ सीमा पर स्थित औसतपुर के समीप मंगलवार की सुबह सवा चार बजे टहलते समय कार ने वृद्ध को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना के भोपतपुर ग्रामसभा निवासी 65 वर्षीय वृद्ध फेकू राम प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह टहल रहे थे। वह चिरैयाकोट बाजार से सुबह सवा पांच बजे के करीब औसतपुर पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

    टक्‍कर के बाद भाग न‍िकला वाहन चालक 

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह पांच मीटर दूर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जाकर टकरा गए। इससे सिर में गंभीर चोट की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना स्वजन को दी। इस बीच कार चालक वाहन लेकर भाग निकला।

    स्वजन आनन-फानन मौके पर पहुंचे और रोने-बिलखने लगे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन सहित चालक की पहचान कर रही है।