Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्तार अंसारी की पत्नी खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, लगभर पांच सालों से गायब है अफ्शां; कुल 8 मुकदमे दर्ज

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:54 PM (IST)

    मऊ में सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में फरार माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। आफ्शां ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां के खिलाफ गैर जमानती वारंट - फाइल फोटो ।

    संवाद सहयोगी, मऊ। सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर जमीन पर कब्जा करने के मामले में दर्ज एफआइआर में फरार माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी के विरूद्ध न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। अफ्शां के विरुद्ध के विभिन्न थानों में कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसमें पांच गाजीपुर व तीन मऊ में दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव में गाजीपुर जनपद के रजदेपुर देहाती रौजा के पता पर रजिस्ट्रर्ड विकास कंस्ट्रक्शन के नाम पर आतिफ के साथ मिलकर अफ्शां अंसारी ने सरकारी भूखंड पर कब्जा कर निर्माण करा लिया था।

    जिलाधिकारी ने दिए थे राजस्व विभाग को जांच करने के निर्देश

    इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर तात्कालीन जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को जांच करने के निर्देश दिए थे। इस जांच रिपोर्ट में सरकारी भूखंड के दस्तावेजों में हेरफेर कर भूखंड पर कब्जा कर निर्माण का मामला संज्ञान में आया था।

    इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय ने दक्षिणटोला पुलिस को एफआइआर दर्ज करने के लिए निर्देश दिया था। इस आधार पर दक्षिणटोला पुलिस ने विकास कंस्ट्रक्शन पर 9 जुलाई 2020 को एफआइआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा।

    पुलिस द्वारा लगातार नोटिस भेजने के बाद भी फरार रही। इसके बाद पुलिस ने धारा 82 व 83 की कार्यवाही की। फिर भी वह हाजिर नहीं हुई। पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए न्यायालय में अर्जी दी। पुलिस की अर्जी का संज्ञान लेकर न्यायालय ने आरोपित के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया है।