UP News: गुजरात की 9 युवतियां मऊ में अवैध वसूली करते गिरफ्तार, कैंसर का दे रही थीं हवाला
मऊ में कोपागंज और हलधरपुर थाना क्षेत्रों में गुजरात की नौ युवतियों को अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार किया गया। ये युवतियां कार और बाइक चालकों को रोककर प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मऊ। कोपागंज व हलधरपुर थाना क्षेत्र में नाटक कर कार व बाइक चालकों से अवैध वसूली कर रहीं गुजरात प्रांत की नौ लड़कियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही इनके स्वजन को सूचना दे दी गई है।
हलधरपुर थाना क्षेत्र के पहसा बाजार से लगभग एक किलोमीटर पूरब राजमार्ग संख्या 34 पर स्थित गड़वा मोड़ के पास शुक्रवार को दोपहर के लगभग बारह बजे आने-जाने वाले राहगीरों से दान के नाम पर अवैध रूप से धनराशि वसूल रही थीं।
इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। इसके बाद उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह के साथ महिला कांस्टेबल प्रीति गुप्ता एवं अमिता पटेल मौके पर पहुंची। यहां युवतियां लोगों से वसूली करती दिखाई दीं। पुलिस ने उन्हें समझाया तो वह पुलिस का विरोध करने लगी।
इस पर पुलिस ने गुजरात प्रांत के अहमदाबाद जिले के बटवा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के चारमािया निवासी पूजा बारोत, अंजलि, टीना, खुशी बारोत, अनु बारोत, कोमल, रेनू बारोत, अंजलि, एवं कोमल बारोत को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि गुरुवार को कोपागंज थाना अंतर्गत सहरोज फोरलेन, काछीकला फोरलेन पर यह युवतियां बाइक व कार सवार लोगों को हाथ देकर रोक रही हैं। इस दौरान नाटक व ड्रामा कर लोगों से धनराशि ले रही हैं। गुरुवार को सोनू राय नाम के एक व्यक्ति ने युवतियों का वीडियो बनाना शुरू किया तो सभी युवती भागने लगी।
इसी प्रकार कई लोगों ने जब सवाल जवाब किया तो वह नाम व क्षेत्र बताने से इंकार कर रही हैं। यह अपने स्वजन के कैंसर व अन्य रोगों को कारण बताकर लोगों से धनराशि ले रही थीं। सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्या ने लड़कियों को सड़क पर से भगाया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।