Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षण को गंभीरता से लें नायब तहसीलदार : सीआरओ

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 07:06 PM (IST)

    नदवासराय मार्ग पर कलाफनपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में लेखपालों का प्रशिक्षण

    Hero Image
    प्रशिक्षण को गंभीरता से लें नायब तहसीलदार : सीआरओ

    प्रशिक्षण को गंभीरता से लें नायब तहसीलदार : सीआरओ

    जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : मुख्य राजस्व अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने प्रशिक्षण ले रहे नायब तहसीलदारों को साढे चार माह के इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने को कहा है। वह शुक्रवार को नदवासराय मार्ग पर कलाफनपुर में स्थित लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र घोसी पर नायब तहसीलदारों के प्रशिक्षण का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि नायब तहसीलदार का पद न्यायिक है। इसलिए राजस्व से जुड़ी समस्त बारीकियों की जानकारी प्राप्त कर लें। इसके बाद उन्हें अवसर नहीं प्राप्त होगा। उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार ने राजस्व संहिता का गहन अध्ययन करने और शंका का समाधान करने को कहा। तहसीलदार उमेश कुमार सिंह ने प्रोटोकाल से जुड़ी जानकारी देने के साथ ही कर्तव्य बोध कराया। यहां पर सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, मऊ व गाजीपुर के 53 नायब तहसीलदारों के सापेक्ष महज 49 ही प्रशिक्षण के लिए उपस्थित थे। राजस्व कर्मचारी सुधाकर चौहान, चंद्रशेखर सिंह, राजेश सिंह, पंकज चौहान व प्रहलाद भारद्वाज आदि प्रशिक्षुओं के ठहरने व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था में जुटे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें