Mukhtar In Mau Court : मुख्तार अंसारी की गैंगस्टर एक्ट में मऊ कोर्ट में पेशी, बांदा जेल से पुलिस की टीम लेकर पहुंची अदालत
मऊ जिले में एक मामले में अदालत में मुख्तार अंसारी की पेशी कराई जा रही है। बांदा जेल में मऊ पुलिस की टीम मुख्तार अंसारी को पेशी पर लाने के लिए हाइवे पर भारी सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त है।

मऊ, जागरण संवाददाता। मुख्तार अंसारी को एक मामले में पेशी को लेकर बांदा जेल से मऊ कोर्ट ले जाया गया। इसके लिए हाइवे पर सुरक्षा सुबह बढ़ा दी गई थी। मुख्तार को लेकर पूर्व में ही जेल से लाने और उनकी पेशी को लेकर तैयारी की जा रही थी। बांदा जेल से अभी तक मुख्तार को आनलाइन ही पेश किया जाता रहा है। यह पहली बार मौका है जब मुख्तार को जिले में पेश किया गया है। मुख्तार के आने के पूर्व परिसर को खंगाला गया और सुरक्षा बलों ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। इसके लिए सुबह दस बजे से कचहरी परिसर सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया गया था।
दक्षिणटोला थाना क्षेत्र में रामसिंह हत्याकांड के मामले में गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध गुरुवार को मुख्तार अंसारी की पेशी दोपहर दो बजे के करीब एमपी, एमएलए कोर्ट में पेशी होनी है। जबकि दोपहर 12 बजे ही टीम मुख्तार को लेकर अदालत पहुंच गई। सुरक्षा कारणों से प्रशासनिक व पुलिस की पूरी तैयारी एक दिन पहले ही कर ली गई थी। कलेक्ट्रेट क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। यही नहीं गाजीपुर से लेकर मऊ तक हाइवे पर हर जगह फोर्स लगा दी गई है।
बता दें कि 12 वर्ष पूर्व ठेकेदार मन्ना सिंह दोहरे हत्याकाण्ड के चश्मदीद गवाह रामसिंह मौर्या व उनके गनर सिपाही सतीश कुमार की दक्षिण टोला थाना क्षेत्र मे स्थित पुराने आरटीओ आफिस के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी । इस मामले मे मुख्तार अंसारी सहित दर्जन भर लोगो को आरोपी बनाया गया था। इसी मामले में लगातार वीडियो कांफ्रेसिंग से मुख्तार अंसारी की पेशी हो रही थी। गुरुवार की पेशी को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था।
मुख्तार अंसारी की पेशी को लेकर किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। प्रशासनिक अधिकारी मुख्तार अंसारी के आने की सूचना को लेकर गोपनीयता बरत रहे थे। गुरुवार को मुख्तार अंसारी की एमपी, एमएलए कोर्ट में पेशी दोपहर दो बजे होनी है। उन्हें बांदा जेल से लेकर पुलिस की एक टीम सुबह ही चल दी थी। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी की पेशी को लेकर पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।