Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर हर महादेव के नारे संग कांवरिए चले बाबा धाम

    सावन के पवित्र मांह में चढ़ते ही बाबा दरबार की खुमार सर चढ़के बोलने लगती है। गांव हो या शहर हर तरफ बस भगवाधारी ही नजर आते है। बोल बम के नारों से वातावरण गुंजयमान हो जाता है हर तरफ से लोगों की टोली निकलती है बाबा धाम जाने के लिए। शुक्रवार की देर सायं नगर के दक्षिण टोला महारानियां मुहल्ले से सैकड़ों

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 27 Jul 2019 11:11 PM (IST)
    हर हर महादेव के नारे संग कांवरिए चले बाबा धाम

    जासं, मऊ : सावन के पवित्र माह के चढ़ते ही बाबा दरबार की खुमार सिर चढ़के बोलने लगता है। गांव हो या शहर हर तरफ बस भगवाधारी ही नजर आते है। बोल बम के नारों से वातावरण गुंजायमान हो जाता है। हर तरफ से लोगों की टोली निकलती है बाबा धाम जाने के लिए। शुक्रवार की देर सायं नगर के दक्षिण टोला महारानियां मुहल्ले से सैकड़ों भक्तों का जत्था सपरिवार संग ढ़ोल-नगाड़े संग नाचते-गाते मां शीतला दरबार पहुंचा, मां के दर्शन किए मंदिर का परिक्रमा किए तथा परिवार के लोगों संग बाबा का जयघोष करते हुए बस पर सवार होकर बाबा धाम रवाना हो गए। जत्थे में रोहित, रतन, छोटू, श्याम, टिकू, राजेंद्र, लालजी आदि लोगों ने भगवा धारण कर तथा कांवर लेकर बाबा धाम जलाभिषेक करने के लिए रवाना हो गए। तथा वहीं दूसरे मुहल्लों से भी बाबा धाम के के लिए जत्थों के रवानगी का सिलसिला बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप