Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसान न होगा स्टार प्रचारकों की सभा में भीड़ जुटाना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 11 May 2019 06:32 PM (IST)

    मतदान की तिथि अब महज सात दिन ही है। प्रचार बंद होने में मात्र पांच दिन ही शेष हैं। मौसम का मिजाज गरम है। अंतिम चरण में घोसी लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है।

    आसान न होगा स्टार प्रचारकों की सभा में भीड़ जुटाना

    जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : मतदान की तिथि अब महज सात दिन ही है। प्रचार बंद होने में मात्र पांच दिन ही शेष हैं। मौसम का मिजाज गरम है। अंतिम चरण में घोसी लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। समीप के क्षेत्र गोरखपुर, गाजीपुर एवं वाराणसी वीआइपी क्षेत्र हैं। इन स्थानों पर प्रचार को हरेक दल के बड़े नेता एवं स्टार प्रचारक आएंगे। इनमें से अधिसंख्य गोरखपुर एवं गाजीपुर के बीच स्थित इस लोकसभा क्षेत्र को भी खंगालेंगे। ऐसे में प्रत्याशी एवं समर्थक भले ही गदगद हों पर प्रचंड धूप और लू के बीच इन स्टार प्रचारकों की जनसभा में भीड़ जुटाना आसान न होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतिम चरण में आलम यह कि कब किस दल का कौन सा स्टार प्रचारक आ जाए, कहा नहीं जा सकता है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं सभी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों का कार्यक्रम भले ही दो-तीन दिन पूर्व घोषित हो जाए पर अन्य मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों एवं शीर्ष नेताओं के आगमन की सूचना तो एक दिन पूर्व ही मिलती है। मौसम के तल्ख तेवर के बीच ऐसे अचानक कार्यक्रमों में भीड़ जुटाना काफी मुश्किल होगा। बीते चुनाव में तो प्रचार समाप्त होने के एक दिन पूर्व हालत यह रही कि एक ही नगर में अलग-अलग स्थान पर अलग दलों के बड़े नेताओं का आगगमन होने के चलते मीडिया कर्मी भी हलकान रहे।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner