प्रदीप हत्याकांड का हो पर्दाफाश
जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) जिला पंचायत सदस्य अवधेश बागी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरविद मूर्ति

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : जिला पंचायत सदस्य अवधेश बागी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरविद मूर्ति के नेतृत्व में धरौली के दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने बुधवार को उपजिलाधिकारी डा.सीएल सोनकर को ज्ञापन सौंप प्रदीप की हत्या का पर्दाफाश करने की मांग किया।
उपजिलाधिकारी डा. सोनकर को सौंपे गए ज्ञापन में धरौली निवासी मृतक प्रदीप के पिता सुरेंद्र, ऊषा देवी, अनिल कुमार, अच्छेलाल, सोनू एवं नंदलाल ने 24-36 घंटे के भीतर घटना का खुलासा किए जाने सहित परिवार के कमाऊ सदस्य की हत्या के कारण भरण-पोषण के लिए 20 लाख रुपये का मुआवजा और 25 नवंबर को उसके गायब होने की सूचना देने के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को आम किए जाने की मांग की गई। एसडीएम ने मौके पर ही पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर घटना का शीघ्र अनावरण किए जाने को कहा। यह है मामला
कोतवाली अंतर्गत धरौली निवासी प्रदीप कोविड-19 के प्रसार के दौरान सूरत से घर आ गया। स्वजनों ने उसका विवाह तय कर दिया। 24 नवंबर की हल्दी की रस्म के बाद वह घर से गायब हो गया। 30 नवंबर को उसका शव नहर किनारे बनगांवा-फुलवरिया के बीच झाड़ी में पाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।