Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mau News: नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से तीन लाख की ठगी, जालजासों पर मुकदमा दर्ज

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 04:29 PM (IST)

    मऊ के कोपागंज में एक महिला ने चार लोगों पर नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख नब्बे हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार आरोपियों ने उसके पति को आउटसोर्सिंग संविदा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के पद पर भर्ती कराने का वादा किया था। नौकरी न मिलने पर पूछताछ करने पर आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी।

    Hero Image
    नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख की ठगी एवं एससी एसटी का मुकदमा दर्ज।

    जागरण संवाददाता, मऊ। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नगर कोपागंज क्षेत्र के मुहल्ला बड़की बाग निवासिनी महिला ने पति को आउट सोर्सिंग संविदा ब्लॉक कोआर्डिनेटर पद पर भर्ती कराने के नाम पर 2 लाख 90 हजार रुपये लेकर नौकरी न दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही आरोपियों से पूछताछ करने पर जातिसूचक गालियाँ देने, मारपीट करने पर उतारू होने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में स्थानीय थाने में नगर क्षेत्र के चार लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

    दर्ज कराये गये एफआईआर में सविता देवी पत्नी राजेश कुमार निवासिनी मुहल्ला बड़की बाग कोपागंज ने आरोप लगाया है कि कोपागंज मुहल्ला दोस्तपुरा निवासी अखिलेश गुप्ता, राजन गुप्ता, गोविन्द गुप्ता पुत्र गण कृष्ण मुरारी गुप्ता तथा कृष्ण मुरारी गुप्ता कोपागंज बाजार में प्रार्थिनी से मिले और बोले कि तुम्हारे पति राजेश को आउट सोर्सिंग संविदा ब्लॉक कोआर्डिनेटर पद पर भर्ती करा देंगे जिसमें प्रति माह 30 हजार रुपये वेतन मिलेगा। उन लोगों ने बताया कि कई लोगों को नौकरी दिला चुके हैं। आरोपियों ने बताया कि इसमें 3 लाख 50 रुपये खर्च होंगे।

    उनकी बातों पर विश्वास कर प्रार्थिनी ने बैंक खाते के माध्यम से 5 किश्तों में 2 लाख 90 हजार रुपये उन लोगों को दिया। उसके बाद वे लोग पति को अक्टूबर 2024 में लखनऊ ले गए तथा 8 दिनों तक एक कमरे में रखने के बाद घर वापस भेज दिया। कहे कि विभाग द्वारा ज्वाइनिंग लेटर भेजा जायेगा।

    ज्वाइनिंग लेटर न मिलने पर तथा आरोपियों से इस सम्बन्ध में पूछने पर वे हीलाहवाली करने लगे। तथा अपना मोबाइल बंद कर दिया। तब प्रार्थिनी अपने पति व कुछ अन्य लोगों के साथ उनके घर गयी और ज्वाइनिंग लेटर व नौकरी के बारे में पूछा तो वे जातिसूचक गालियाँ देते हुए मारपीट पर आमादा हो गये।

    तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। तथा धमकी दिये कि कानूनी कार्रवाई करोगे तो फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे, हमारी लम्बी पहुँच है। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।