Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mau Wall Collapse: यूपी के मऊ में बड़ा हादसा, हल्दी की रस्म के दौरान ढही दीवार; दो मासूम सहित छह की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 07:15 PM (IST)

    घोसी नगर में अस्करी स्कूल के समीप शुक्रवार की शाम तीन बजे पुरानी दीवार ढहने से वैवाहिक रस्म निभाने गई एक मासूम सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा दो दर्जन महिलाएं घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल व आजमगढ़ भेजा गया है। मौके पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। मौके पर आला अधिकारी जुटे हुए हैं।

    Hero Image
    यूपी के मऊ में ग‍िरी दीवार, तीन मह‍िलाओं की मौत।

    जागरण संवाददाता, मऊ। यूपी के मऊ में घोसी कस्बा के अस्करी स्कूल के पास शुक्रवार को दिन में तीन बजे चहारदीवारी काल बन गई। हल्दी की रस्म अदायगी करने जा रही भीड़ पर अचानक हाता की दीवार ढह गई। इसकी वजह से दो मासूमों सहित छह लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 36 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला व आजमगढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर आला अफसर व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और जेसीबी से दीवार का मलवा हटाकर लोगों को बाहर निकाला। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी अरुण कुमार व एसपी अविनाश पांडेय मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को बाहर निकलवा कर तुरन्त जिला अस्पताल भेजवाया। इसके बाद जिला अस्पताल मे टीम लगाकर इलाज करने का निर्देश दिया और घायलों पर नजर बनाए रखें। सूचना के बाद आइजी अखिलेश कुमार भी घायलों का हाल चाल लेने प्रकाश हास्पिटल पहुंच गए।

    धूमधाम से चल रही थीं शादी की तैयारियां, हाता की पुरानी दीवार ढही 

    घोसी कस्बा के रेलवे स्टेशन रोड निवासी ब्रजेश कुमार गुप्ता के बेटे बालेंदु गुप्ता की शादी बलिया जनपद के जलीनगंज निवासी पूजनचंद गुप्ता की बेटी अनुजा गुप्ता से तय है। बीते 6 दिसंबर को तिलक समारोह था। ऐसे में ब्रजेश कुमार गुप्ता के नात-रिश्तेदार सारे घर पर जुटे थे। घर में खुशियां का माहौल था। शादी की तैयारियां धूमधाम से चल रही थीं। शुक्रवार को दिन में तीन बजे महिलाएं हल्दी की रस्म अदायगी के लिए जा रही थी। इसी दौरान कस्बे के अस्करी स्कूल के समीप वाजिद खान के हाता की पुरानी दीवार अचानक उनके ऊपर ढह गई। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई।

    चार मह‍िलाओं सह‍ित छह लोगों की मौत

    आस-पास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किए। प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और जेसीबी की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। इसमें चार महिलाएं मृत मिली। दो मासूम की भी मौत हो गई है। इस प्रकार कुल छह लोगों की मौतें शामि हैं।

    घायल लोगों में 10 काे जिला अस्पताल, सात को प्रकाश हास्पिटल, दो को फातिमा अस्पताल, दो को आजमगढ़ के लाइफ लाइन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा कई को वाराणसी रेफर किया गया है। मृतकों में घोसी के बड़गांव निवासी तीन वर्षीय मासूम सत्यम पुत्र सत्यवान व आजमगढ़ के मड़या निवासी दो वर्षीय अन्नवी पुत्री हंसराज शामिल है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि मृत चारों महिलाओं की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

    यह भी पढ़ें: MAU: अनियंत्रित होकर पलटी प्राइवेट स्कूल की बस, 17 छात्रों सहित 19 घायल; एक शि‍क्षि‍का की हालत गंभीर

    यह भी पढ़ें: Mau: असलपुर हत्याकांड का पर्दाफाश, पिता-पुत्र गिरफ्तार; आपसी रंजिश व वर्चस्व कायम करने को हुई थी सौरभ की हत्या