मऊ में चोरी के सामान के साथ दो अंतर्जनपदीय चोरी चढ़े पुलिस के हत्थे, कई थानों में मुकदमे हैं दर्ज
मऊ पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की बाइक सोलर पैनल पिकअप और हथियार बरामद हुए हैं। ये आरोपी मऊ आजमगढ़ और बलिया में चोरी करते थे और सामान को आसपास के जिलों में बेचते थे। पुलिस को इनकी तलाश लंबे समय से थी और इन पर कई थानों में मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, मऊ। दक्षिणटोला पुलिस ने रविवार को चोरी के सामान के साथ दो अंर्तरजनदीय वाहन चोर को रैनी बागीचा के पास से पकड़ा है। आरोपितों के पास से चोरी की बाइक, सोलर पैनल, पिकअप, तमंचा कारतूस व पांच हजार नकदी बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बलिया जनपद के नगरा थाना के कोदई गांव निवासी भूपेंद्र यादव व गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना के परजीपार निवासी अखिलेश राम चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहे थे।
इसकी जानकारी मिलते ही आरोपितों की घेराबंदी करके रैनी बागीचा के पास से पकड़ लिया गया। आरोपितों के पास से कट्टा कारतूस व चोरी का सामान बेचकर मिले पांच हजार रुपये नकद बरामद किया गया। साथ ही आरोपितों की निशानदेही पर तीन बाइक, एक पिकअप व सुल्तानपुर बनौरा से जिओ टावर से चोरी दो सोलर पैनल भी बरामद किया गया है।
यह दोनों आरोपित मऊ, आजमगढ़ व बलिया में बाइक सहित अन्य सामानों की चोरी कर उसे अगल-बगल के जनपदों में बेचने का काम करते थे। उसे मिलने वाली राशि को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे। इनकी तलाश लंबे समय की जा रही थी। दोनों आरोपितों पर गाजीपुर, बलिया व मऊ के अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।