Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में क‍िसानों की बल्‍ले-बल्‍ले, धान के बीज पर भारी सब्सिडी देगी योगी सरकार

    Updated: Thu, 15 May 2025 04:33 PM (IST)

    मऊ में धान की नर्सरी डालने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। सरकार रियायती दरों पर 1571 क्विंटल धान के बीज वितरित करेगी जिससे किसानों को 50% सब्सिडी मिलेगी। कृषि विभाग ने 5457 हेक्टेयर खेतों में धान की नर्सरी डालने का लक्ष्य रखा है। किसानों को छह अलग-अलग प्रजातियों के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, मऊ। धान की नर्सरी डालने वाले किसानों की बल्ले-बल्ले है। सरकार की तरफ से रियायत दर पर धान की नर्सरी डालने के लिए बीज उपलब्ध कराया जाएगा। यानी किसान को 50 प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसानों को खेती करने में आसानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेहूं की कटाई पूरी होते ही किसान खरीफ फसल की तैयारियों में जुट गया है। खेतों की जोेताई आदि शुरू कर दी गई है। यही नहीं किसान धान की नर्सरी भी डालना शुरू कर दिया है। ऐसे में कृषि विभाग किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

    जिले के अलग-अलग नौ केंद्राें से 1571 क्विंटल धान के बेहन का वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यहां से नर्सरी लेने पर किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। कृषि विभाग की मानें तो जनपद में 89,248 हेक्टेयर में गेहूं की बोआई की गई थी। इसकी कटाई पूरी होने और खरीफ फसल का सीजन शुरू होते ही कृषि विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है।

    इस बार 5,457 हेक्टेयर में धान का बेहन डालने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पिछले वर्ष 5,847 हेक्टेयर में नर्सरी डालने का लक्ष्य निर्धारित किया था। पिछली साल की अपेक्षा इस बार खेत में बेहन डालने का लक्ष्य 390 हेक्टेयर कम दिया गया है।

    शासन की तरफ से पिछले खरीफ के सीजन में 551 क्विंटल धान के बेहन का वितरण किया गया था। इस बार बेहन वितरण का लक्ष्य 1,020 क्विंटल बढ़ाकर 1,571 क्विंटल कर दिया गया है। इसके सापेक्ष 384 क्विंटल धान का बेहन विभाग को मिल गया है। जिसका वितरण जल्द से ब्लाक मुख्यालय स्थित बीज गोदामों से शुरू कर दिया जाएगा। यहां से धान की छह वैरायटी का वितरण किया जाएगा।

    इन प्रजातियों का होगा वितरण

    बीपीटी-5204, सरजू-52, एचयूआर-917, शियाट्स-4, पंत-24/26 व एमटीयू-7029 की बिरायटी का वितरण किया जाएगा। इसमें धान की दो बिरायटी एचयूआर-917 का 180 क्विंटल व एमटीयू-7029 का 204 क्विंटल कुल 384 क्विंटल धान की नर्सरी विभाग के पास उपलब्ध है।

    किसान खरीफ फसल की तैयारी शुरू कर दिए है। नौ केंद्रों से धान के बीज का वितरण किया जाएगा। इसके लिए छह वैरायटी का वितरण किया जाएगा।- सोम प्रकाश गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी, मऊ

    comedy show banner
    comedy show banner