Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मऊ जिले के कई विद्यालय चल रहे हैं जर्जर भवन और हाईटेंशन तार के साये में

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:30 PM (IST)

    Mau news मऊ जिले के अब भी कई विद्यालय जर्जर भवन और हाईटेंशन तार के साये में चल रहे हैं जिससे छात्रों की जान खतरे में है। फतहपुर मंडाव और मुहम्मदाबाद गोहना के विद्यालयों में तारों से चिंगारी निकलने और भवन जर्जर होने से बच्चे और अभिभावक डरे हुए हैं।

    Hero Image
    कंपोजिट विद्यालय गालिबपुर में हाईटेंशन तार का जाल, खतरे में नौनिहाल।

    जागरण संवाददाता, मऊ। जनपद के ज्यादातर परिषदीय विद्यालयों में हाईटेंशन तार गुजर रहे है। इसकी वजह से नौनिहालों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। बार-बार शिकायत बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके साथ ही 115 परिषदीय विद्यालयों के भवन जर्जर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे हमेशा खतरे की आशंका बनती जा रही है। बारिश के मौसम में किसी समय यह ढह सकता है। राजस्थान के झालावाड़ में जर्जर स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत से हर अभिभावक दहशत में है। वह नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर हमेशा सशंकित रहते हैं। दैनिक जागरण की तरफ से जर्जर स्कूलों भवनों पर अभियान की शुरुआत की गई है। मऊ से प्रस्तुत है जयप्रकाश निषाद की रिपोर्ट...

    खतरनाक तार से हमेशा बना रहता है भय

    मुहम्मदाबाद गोहना शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गालिबपुर में कुल 342 छात्र पढ़ते हैं। यहां बने विद्यालय के छत के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रहा है। इस तार से आएदिन चिंगारी निकलती रहती है। यह तार कभी भी टूटकर विद्यालय के ऊपर गिर सकता है। यही नहीं बच्चे हमेशा इधर से गुजरते रहते है। इसको लेकर बच्चों एवं अभिभावकों में इसका भय सता रहा है।कई बार विद्यालय प्रशासन द्वारा लोगों से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। इसकी वजह से हमेशा भय बना रहता है। यही नहीं यहां का विद्यालय का भवन वर्ष 1960 में बना हुआ है। इसकी वजह से यह पूरी तरह से जर्जर हो गया है। इसकी दीवारें फट गई हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों को कई बार पत्र से अवगत कराया गया। इसके बावजूद विद्युत तार नहीं हटाया नहीं गया। प्रधान का कहना है कि कई बार विभाग से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। विद्यालय में पढ़ने वाले आलोक गोंड, राजनंदिनी, संध्या गोंड, रानी साेनकर, आलोक, प्रिंस व मोहित सोनकर ने बताया कि तार से हमेशा डर बना रहता है। उधर हम लोग जाने से डरते हैं।

    युवक की मौत के बाद भी नहीं चेता विभाग

    फतहपुर मंडाव के अम्मा भेलऊर ग्राम पंचायत के भवंरुपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कुल 96 बच्चे नामांकित हैं। भवन के ऊपर से हाई-टेंशन लाइन का तार गुजरने से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। लगभग दो दशक पूर्व इस लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत भी हो चुकी है। उस समय ग्रामीण आक्रोशित होकर बिजली का तार हटाने की मांग किए लेकिन समय के साथ मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इस समय एक भवन जर्जर होकर ध्वस्तीकरण का इंतजार कर रहा है। वहीं जिस भवन में इस समय पढ़ाई हो रही है। वह भी काफी जर्जर हो चुका है और उसके ऊपर से बिजली का तार गुजर रहा है। इससे अभिभावकों को अपने नौनिहालों की चिंता सताती रहती है। प्रधान नखड़ू पासवान ने बताया कि विद्यालय भवन के ऊपर से तार हटाने के लिए कई बार पत्राचार किया गया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

    प्रधानाध्यापक विनोद यादव ने बताया कि विभाग द्वारा अनवरत पत्राचार किया जाता है, लेकिन आज तक विभाग द्वारा तार को नहीं हटाया गया है। इससे बच्चे संशकित है। छात्र मनीष कुमार ने कहा कि जर्जर तार व भवन से हमेशा भय बना रहता है। तार से चिंगारी भी निकलती है।

    अभिभावकों की रायशुमारी

    विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बेहतर है। डेस्क ब्रेंच भी उपलब्ध है, लेकिन बिजली तार को लेकर भय बना रहता है। इसे हटाया जाना जरूरी है। -  हरिकेश यादव, अभिभावक अम्मा भेलऊर

    विद्यालय में एक भवन जर्जर हो गया है, लेकिन उसका ध्वस्तीकरण नहीं किया जा रहा है। इसके ध्वस्त न होने से बारिश के दिनों में इसके गिरने की आशंका बनी रहती है। - अभय कुमार, अभिभावक अम्मा भेलऊर

    विद्यालय के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तार से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। बारिश के दिनों में विद्यालय भवन में करंट उतरने की आशंका बनी रहती है। - अरविंद कुमार, अभिभावक अम्मा भेलऊर

    विद्यालय के ऊपर से गुजरे तार खतरनाक है। यह कभी भी गिर सकते है। इसकी वजह से इसे यहां से हटाना बहुत जरूरी है। यह छात्रों के हित की बात है। -रामानंद, अभिभावक, गालिबपुर।

    जर्जर स्कूल भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है। इसके मलबे की नीलामी कराकर भवन को जल्द ही ध्वस्त करा दिया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता है इसकी नियमित समीक्षा की जाती है। भवन के उपर से बिजली के तार को हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा हटाया नहीं जा रहा है। - श्यामसुंदर पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी फतहपुर मंडाव।

    जर्जर स्कूल भवनों की जांच तकनीकी टीम कर रही है। जल्द ही रिपोर्ट आने पर ध्वतीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही हाईटेंशन तार को हटाने के लिए विभाग को लिखा गया है। छात्रों की सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी है। आदेश मिलते ही हाईटेंशन तार हटवा दिया जाएगा। - ओमप्रकाश तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना

    इनपुट सहयोग : विनय मिश्र, अनन्त आजाद