NHAI के हवाले होगा मऊ-सठियांव मार्ग, बढ़ेगी सहूलियत; मंडल मुख्यालय व पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ता है मार्ग
मऊ-सठियांव मार्ग अब एनएचएआई के हवाले किया जाएगा जिससे यात्रियों को सुविधा होगी और सड़क का सुदृढ़ीकरण होगा। पीडब्ल्यूडी ने एनएचआई को सड़क हस्तांतरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गाजीपुर तिराहा से सठियांव तक 31 किमी लंबी सड़क का रखरखाव अब एनएचआई करेगी जिससे जाम और अन्य समस्याओं से निजात मिलेगी।

संवाद सहयोगी, मऊ। मऊ-सठियांव मार्ग अब एनएचएआई के हवाले होगा। इससे यात्रियों को जहां सहूलियत होगी वहीं मार्ग का सुदृढ़ीकरण भी होगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी व एनएचआई के बीच पत्राचार शुरू हो गया है।
लोक निर्माण विभाग जनपद की दूसरी सबसे लंबी सड़क को एनएचआई को हैंडओवर करने जा रहा है। इससे पूर्व बलिया-फेफना तक 55 किमी तक एनएचआई को हैंडओवर कर चुका है। इसकी पहचान के लिए एनएचआइ की तरफ से एनएच 128-बी नाम दिया गया है। इसको फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर तैयार करने की हरी झंडी एनएचआई मुख्यालय मिल चुकी है। इसकी अनुमति मिलने के बाद डीपीआर तैयार करने वाली कंपनी के चयन की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होने है।
गाजीपुर तिराहा से आजमगढ़ बार्डर के सठियांव तक कुल 31 किमी लंबी सड़क का निर्माण व रखरखाव का कार्य लोक निर्माण विभाग का प्रांतीय खंड करता था। इसके लिए एनएचआइ ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को पत्र लिखकर हैंडओवर करने की मांग किया गया हैं, जबकि हैंडओवर देने के लिए पीडब्लूडी ने भी एनएचआई को पत्र भेज दिया है।
एक मात्र मंडल मुख्यालय व पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला मार्ग होने से वाहनाें का दबाव काफी ज्यादा था। इससे प्रतिदिन लोगों को जाम में फंसने और अत्यधिक ईंधन जलने से लोगों को आर्थिक व समय दोनों के नुकसान होने का दंश झेलना पड़ता है। इसे पीडब्लूडी ने फोरलेन में तब्दील कर दिया। इसके बाद भी अधिकांश स्थानों पर जाम की समस्या पूर्व की भांति बरकरार है। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के बाद सड़क का रखरखाव तेज हो जाएगा। इससे लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी और जाम के साथ ही दूसरी अन्य समस्या से छूटकारा मिल जाएगा।
गाजीपुर तिराहा से सठियांव कुल 31 किमी लंबी सड़क काे हैंडओवर करने की प्रक्रिया दोनों विभागों की तरफ से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद सड़क का रखरखाव एनएचआइ करेगी।- सौरभ सिंह, एई, लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।