Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में 75 लाख रुपये से होगा जर्जर सड़क का न‍िर्माण, लोगों में खुशी की लहर

    Updated: Thu, 22 May 2025 02:27 PM (IST)

    मऊ के नौसेमरघाट में कोपागंज को जोड़ने वाली जर्जर सड़क का निर्माण कार्य 75 लाख रुपये से शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने सपा नेताओ के साथ मिलकर शासन को पत् ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोपागंज-नौसेमरघाट जाने वाली सड़क का हाल।- जागरण

    संवाद सूत्र, नौसेमरघाट (मऊ)। करीब दस साल बाद कोपागंज से नौसेमरघाट को जोड़ने वाली जर्जर सड़क का निर्माण 75 लाख रुपये से निर्माण कार्य होगा। प्रथम चरण में चौड़ीकरण के लिए मिट्टी फेंकी जा रही है। इससे क्षेत्रवासियों में खुशी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गोपालगंज नगर से बरहदुअरिया शिव मंदिर तक जाने के लिए लगभग 1.51 करोड रुपये की लागत से वर्ष 2014-15 में यह बनाया गया था। वर्तमान समय में सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल हो गया था। सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव उर्फ साधु, विरेंद्र यादव, भुवाल, विजय सिंह और समाजसेवी प्रमोद राय ने कई वर्षों से शासन-प्रशासन को पत्राचार कर समस्याओं से अवगत कराया। शासन ने संज्ञान लेते हुए 75 लाख रुपये स्वीकृत किया। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

    ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग शार्टकट पूराघाट और कोपागंज के साथ भंवर पल छोड़कर नौसेमरघाट मार्ग को जोड़ता है। सड़क निर्माण बन जाने से किसानों के तथा व्यापारियों के बलिया मोड़ सब्जी मंडी से सब्जी लाने में अब सुविधा मिलेगी। साथ ही स्कूल में बच्चों को अब मार्ग बन जाने से आने-जाने में दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। पीडब्ल्यूडी विभाग के क्षेत्रीय जेई राजेश कुशवाहा ने बताया कि सड़क के किनारे किनारे मिट्टी का कार्य तेजी से चल रहा है।

    75 लख रुपये की लागत से सड़क की मरम्मत निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जुलाई माह के अंत तक मिट्टी से लेकर पिचकरण का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद किनारे पर पौधारोपण किया जाएगा-जयप्रकाश यादव, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग।