Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mau Road Accident: सड़क हादसों से महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक की मौत, तीन घायल

    Updated: Fri, 23 May 2025 04:51 PM (IST)

    मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे में अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। भीखमपुर में टहल रही दो महिलाओं को बाइक ने टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गईं। वहीं एक अन्य घटना में कार की टक्कर से राजेंद्र यादव की मौत हो गई। कटघर संजर में ट्रैक्टर पलटने से पप्पू यादव की जान चली गई।

    Hero Image
    दुर्घटना के बाद पलटा ट्रैक्टर ट्राली : जागरण

    - चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुईं दुर्घटनाएं - घटना के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल, मातम का माहौल

    संवाद सूत्र, चिरैयाकोट (मऊ)। थाना के अलग-अलग क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के अंदर हुए सड़क हादसों में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के भीखमपुर में आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह पांच बजे भोर में टहलने निकली 50 वर्षीय प्रभावती देवी व 40 वर्षीय सुनीता देवी को गाजीपुर की ओर से आ रही बाइक ने जोरदार तक मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई साथ ही बाइक सवार आजमगढ़ के जहानागंज थाना के बोहना निवासी 24 वर्षीय अभिषेक सिंह, 34 वर्षीय सिद्धार्थ सिंह भी घायल हो गए। इन लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

    दूसरी घटना वहां से कुछ दूरी पर हुई। 57 वर्षीय राजेंद्र यादव के घर पर गुरुवार की रात भोज का कार्यक्रम था। सुबह वह अपने साले को छोड़ने के लिए पैदल ही सड़क पर आए थे। इसी दौरान भीखमपुर के समीप गाजीपुर की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन सहित भाग निकला।

    तीसरी घटना दोपहर लगभग बारह बजे नगर से सटे कटघर संजर ग्रामसभा में हुई। 30 वर्षीय पप्पू यादव खाली ट्रैक्टर ट्राली लेकर घर आ रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली इब्राहिम चक में एक गड्ढे में पलट गया। इससे ड्राइवर की मृत्यु हो गई।