Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मऊ में डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मुंगेर न‍िवासी की मौके पर ही मौत

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Thu, 27 Nov 2025 05:59 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान मुंगेर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image

    तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया।

    जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंठा पावर हाउस के पास गुरुवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस चालक को पकड़ने में जुटी है। घटना के बाद स्वजन में मातम का माहौल है। बिहार प्रांत के मुंगेर जनपद निवासी 40 वर्षीय राकेश परिवार के साथ गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सिधुआपार में रहता था। वह गांवों में घूम-घूमकर लोगों के सील बट्टा छीनने का काम करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार की सुबह वह घर से दोहरीघाट थाना क्षेत्र में सील बट्टा छीनने के लिए आया हुआ था। शाम होने पर वह सिधुआपार जा रहा था। लगभग साढ़े चार बजे वह गोंठा पावर हाउस के पास ही पहुंचा था कि सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। इससे राकेश बाइक समेत डंपर के पहिये के नीचे आ गया और कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई।

    वहीं डंपर चालक कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। उधर, मौत की सूचना पाकर पत्नी रिंकी, तीन पुत्र और एक पुत्री भी थाने पहुंच गए। सभी के रोने से पूरा माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी को संभाला, लेकिन पत्नी रह रहकर बेसुध हो जा रही थी।