Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मऊ में पुल‍िस कप्‍तान के एक्‍शन से महकमे में खलबली, एक सब-इंस्‍पेक्‍टर और तीन स‍िपाहि‍यों को क‍िया सस्‍पेंड

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    मऊ में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में एक महिला की शिकायत दर्ज न करने पर एक दारोगा और तीन आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया। कप्तान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया। महिला ने आरोप लगाया था कि एक युवक उसकी बेटी का अश्लील वीडियो प्रसारित कर रहा है। जांच में लापरवाही बरतने और मामला पेंडिंग रखने के आरोप में यह कार्रवाई हुई।

    Hero Image
    एसपी ने चार पुल‍िसकर्मि‍यों को क‍िया सस्‍पेंड।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मऊ। पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज न करना मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के एक दारोगा सहित तीन आरक्षियों पर भारी पड़ गया। कप्तान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से चारों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही पुलिस लाइन से अटैच कर दिया है। कप्तान के सख्त तेवर की वजह से महकमे में खलबली मच गई है। दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निलंबित पुलिसकर्मियों में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रामअवध, आरक्षी निर्भय सिंह, आरक्षी अंशुमान शुक्ला और अनुराग यादव शामिल हैं। आरोप है कि कस्बा निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटी का अश्लील वीडियो प्रसारित कर एक युवक ब्लैकमेल कर रहा है। इसका प्रार्थना पत्र मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रामअवध को दिया गया। प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराए व स्वयं मौके पर पहुंचे बिना उपनिरीक्षक रामअवध ने प्रार्थना पत्र जांच के लिए आरक्षी निर्भय सिंह एवं अंशुमान शुक्ला को सौंप दिया।

    इसके बाद दोनों आरक्षी आवेदक के घर पर जांच-पड़ताल के लिए पहुंचे और 10 दिन बीतने के बाद भी कोई विधिक कार्रवाई नहीं कराई गई। साथ ही प्रकरण से न तो प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया और न ही आगंतुक रजिस्टर महिला में ही प्रार्थना पत्र दर्ज किया गया। दूसरी तरफ आरोपित के पिता ने आरोप लगाया कि मामले को सलटाने के लिए उससे धनराशि की मांग कर रहे हैं। तथा परेशान किया जा रहा है। इस पर कप्तान इलामारन ने सीओ मुहम्मदाबाद गोहना से इसकी जांच कराई।

    जांच में रिपोर्ट दर्ज न करते हुए दस दिन पर पेडिंग में रखे जाने की बात सामने आई। विभाग की प्राथमिक जांच में इसे घोर लापरवाही माना गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से चारों को निलंबित कर दिया। दूसरी तरफ इस मामले में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner