Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर से सोने के गहने पहनी भटकी हुई महिला को मऊ पुलिस ने मशक्‍कत कर परिवार से मिलाया

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:36 PM (IST)

    मऊ पुलिस ने गोरखपुर से भटकी एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को उसके परिवार से मिलाया। दोहरीघाट नहर के पास राजू दुबे ने महिला को भटकते हुए देखकर पुलिस को सूचित किया। महिला गोरखपुर जिले के उरुवा बाजार क्षेत्र से आई थी। पुलिस ने महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

    Hero Image
    भटकी हुई महिला को मऊ पुलिस ने मशक्‍कत कर परिवार से मिलाया।

    जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ)। गोरखपुर ज‍िले से भटक कर मऊ आ गई महिला को मऊ पुलिस ने स्वजन से मिलवा द‍िया। पर‍िजनों के अनुसार वह गोरखपुर के उरुवा बाजार क्षेत्र के कोनी बुजुर्ग गांव से भटककर पहुंची थी।

    दोहरीघाट नहर कैनाल के पास महिला को भटकता देख स्‍थानीय नागर‍िक राजू दुबे ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद सक्र‍िय हुई पुल‍िस ने महि‍ला को उसके पर‍िजनों से म‍िलवाने के ल‍िए व‍िशेष प्रयास शुरू क‍िया।

    यह भी पढ़ें"जान हो जेल से रिहा हो गईली..." गाने पर पुलि‍स थाने का वीड‍ियो वायरल, दोबारा जेल भेज द‍िया गया, देखें वीड‍ियो...

    दोहरीघाट क्षेत्र में पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए गोरखपुर से भटकरकर आई एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को सुरक्षित उसके स्वजन से मिलवाया। पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशील कार्रवाई की लोग सराहना कर रहे हैं। पुल‍िस के अनुसार समय से सूचना म‍िलने के बाद मह‍िला के पर‍िजनों से संपर्क कर उसे घर पहुंचाने की व्‍यवस्‍था की गई। परि‍जनों के आने के बाद उसे सौंप द‍िया गया और वह सुरक्ष‍ित अपने घर पहुंच सकी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार रात दोहरीघाट निवासी निवासी राजू दुबे ने डायल 112 पर सूचना दी कि दोहरीघाट नहर कैनाल के पास एक अज्ञात महिला अकेली, डरी-सहमी अवस्था में मिली है। महिला ने सोने के गहने पहन रखे थे और स्पष्ट रूप से बातचीत करने में असमर्थ थी। वह केवल इतना बता पा रही थी कि वह गोरखपुर जिले की रहने वाली है और रास्ता भटक कर यहां आ गई है।

    यह भी पढ़ेंFlood In Kashi : गंगा ने पार क‍िया चेतावनी ब‍िंदु, खतरे के न‍िशान को पार करने को लहरें हुईं आतुर

    सूचना म‍िलने पर वहां पहुंची पुलिस ने थाने लाने के बाद महिला सिपाहियों की निगरानी में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट में भर्ती कराया। उपचार के बाद महिला ने अपना नाम सुनीता यादव व अपने भाई का नाम मुनीब यादव बताया। इसके बाद पुलिस ने इंटरनेट मीडिया और प्रदेश पुलिस के सी-प्लान ऐप के माध्यम से महिला द्वारा बताए गए संभावित गांवों की जानकारी एकत्र की और स्वजन तक तक संपर्क किया।

    पुल‍िस के प्रयास के बाद गोरखपुर के उरुवा बाजार क्षेत्र के कोनी बुजुर्ग गांव से सुनीता के भाई भाई मुनीब यादव थाने पहुंचे और महिला को अपने साथ सकुशल घर ले गए। स्वजन ने पुलिस की इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई के लिए जनपद मऊ पुलिस का आभार जताया। पर‍िजनों ने बताया क‍ि मह‍िला के खोने से पर‍िवार के लोग काफी परेशान थे। 

    यह भी पढ़ें : वाराणसी में मानसूनी सक्र‍ियता ने दी फि‍र दस्‍तक, भारी उमस के बाद सुबह झूमकर बरसे बदरा, जानें कब लौटेगा मानसून