मऊ में भगवा कपड़ा पहन कर मंदिरों में करता था चोरी, तरीका जानकर आप भी हो जाएंगे दंग
मऊ पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप यादव भेष बदलकर मंदिरों में चोरी करता था। उसने काली माता मंदिर से आभूषण चुराए थे जो पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पूछताछ में उसने कई अन्य मंदिरों में भी चोरी करने की बात स्वीकार की है।

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। विभिन्न मंदिरों में भेष बदल कर चोरी करने वाला शातिर चोरी को समान सहित पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का राजफाश किया। पुलिस ने इस शातिर चोर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत न्यायालय चालान कर दिया।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना मोहल्ले के इदारतगंज में स्थित प्राचीन काली माता की मंदिर में बीते 26 जुलाई की रात को इस चोर ने मंदिर के दरवाजे का ताला व शीशा तोड़कर माता काली के आभूषण को रात 9 बजे ही चुरा ले गया। इस चोरी की हुई घटना का पूरा मामला बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज कमरे में कैद हो गया।
पुलिस ने भगवा कपड़ा धारण कर भेष बदलकर विभिन्न मंदिरों में चोरी करने वाला शातिर चोर संदीप यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव निवासी शमशाबाद थाना रानीपुर मऊ को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से काली माता मंदिर से गायब हुए आभूषण जिसमें- छत्र सफेद धातु, एक करधनी सफेद धातु, एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक लाकेट का टुकड़ा, पीली धातु, एक चेन का टुकड़ा, बरामद हुआ।
इसी तरह से इस चोर ने कई मंदिरों से चोरी किया था। जिसने पुलिस से अन्य मंदिरों में दर्जनों समान चोरी बताया। जिसमें गणेश जी की प्रतिमा, लक्ष्मी जी, कृष्ण भगवान, हाथी की मूर्ति, मुकुट, लोटा तांबे का, अन्य सामान चोरी किया हुआ था। जिसमें से इसने बहुत से सामानों को बेच दिया है।
क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति चोरी का जेवरात लेकर अपनी गाड़ी मोपेड से करहा की तरफ से जमीन बरामदपुर होते हुए मुहम्मदाबाद गोहना के रास्ते से घोसी जा रहा है। जिसे पुलिस ने रेलवे क्रासिंग करहा रोड पर पहुंचकर मोपेड गाड़ी सहित इस चोर को गिरफ्तार कर लिया।
कड़ाई से पूछे जाने पर इसने अपना नाम संदीप यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव निवासी शमशाबाद थाना रानीपुर जनपद मऊ बताया। इसकी उम्र करीब 32 वर्ष है। जिसे पुलिस ने चोरी हुई आभूषण के समान सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके विरुद्ध संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को न्यायालय चालान कर दिया। जबकि इसके ऊपर पहले से ही तीन मुकदमे पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा, उप निरीक्षक मिथिलेश सिंह, राम अवध, अखिलेश यादव, कांस्टेबल मनोज शर्मा, सत्य प्रकाश, संजय गुप्ता ,निर्भय सिंह, अनुराग यादव, अंशुमन शुक्ला, सतीश, सोनी, सोनू सिंह ,मानसा चौरसिया, विकास यादव, आदि पुलिस की टीम का विशेष सहयोग रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।