Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid 19: कोरोना को लेकर मऊ में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, चारों आक्सीजन प्लांट चालू

    Updated: Sat, 31 May 2025 07:22 PM (IST)

    कोरोना के नए वेरिएंट के दस्तक देते ही मऊ का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को रोकने के लिए चार ऑक्सीजन प्लांट और एक ऑक्सीजन टैंक लगाया गया है। सभी ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर चल रहे हैं और विभाग के पास पर्याप्त संसाधन हैं। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक को 15 दिन पहले रिफिल किया गया।

    Hero Image
    जनपद के चारों आक्सीजन प्लांट चालू नहीं होगी आक्सीजन की कमी

    जागरण संवाददाता, मऊ। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन-एक के दस्तक देते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संसाधनों के साथ ही दवा और जांच किट की व्यवस्था की जा रही है। जनपद में चारों आक्सीजन प्लांट पूरी तरह से सक्रिय हैं। जिला अस्पताल में लगा आक्सीजन टैंक में भी रिफलिंग 15 दिन पूर्व कर दिया गया है। साथ ही जनपद में 12 वेंटिलेटर है। इसमें नौ चालू हालत में और तीन खराब हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद में कोरोना मरीजों को आक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए चार आक्सीजन प्लांट और एक आक्सीजन टैंक लगाया गया है। ताकि आक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को रोका जा सके। विगत दिनों कोरोना माहमारी के दौरान जनपद में एक मात्र निजी आक्सीजन प्लांट से सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में आक्सीजन उपलब्ध कराया जाता था।

    कोरोना के दौरान आक्सीजन की मांग एकाएक बढ़ने से मांग के अनुसार उत्पादन नहीं हो पा रहा था। इससे बड़ी संख्या में लोगों की मौत आक्सीजन की कमी से हो गई। भविष्य में आक्सीजन की कमी से होने वाली मौत को रोकने के लिए शहर के परदहां सीएचसी, जिला महिला अस्पताल, मुहम्मदाबाद सीएचसी व टड़ियांव स्थित 100 शैय्या अस्पताल में आक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया। इन स्थानों पर लगे सभी आक्सीजन प्लांट चल रहे है।

    वहीं कोरोना महामारी के दौरान जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीजों के आने के बाद भी आक्सीजन प्लांट लगाने की जगह आनन-फानन में आक्सीजन टैंक लगाया गया है। इस आक्सीजन टैंक में एक बार रिफिलिंग करने में लगभग पांच लाख रुपये का खर्च आता है। विभाग ने जिला अस्पताल में आक्सीजन टैंक में रिफिलिंग निर्माण के समय कराया। इसके बाद शासन से बजट नहीं मिलने से खाली पड़ा था।

    मजबूरन जिला अस्पताल प्रशासन प्राइवेट कंपनी से आक्सीजन का सिलिंडर खरीद कर मरीजों को आक्सीजन उपलब्ध कराता था। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए जिला अस्पताल में लगे आक्सीजन टैंक में 15 दिन पूर्व आक्सीजन की रिफलिंग कर दी गई। ताकि यहां आने वाले मरीजों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

    साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में पांच और परदहां सीएचसी पर सात कुल 12 वेंटिलेटर लगाया गया है। इसमें जिला अस्पताल में दो और सीएचसी पर सात वेंटिलेटर चालू हालत में हैं और तीन खराब हो चुके है। इसकी जानकारी जिला अस्पताल प्रशासन ने शासन को पहले ही दे चुका है।

    कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। सभी आक्सीजन प्लांट और वेटिंलेटर चल रहे है। किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध है। डा़ राहुल सिंह, सीएमओ, मऊ