Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mau News: आबकारी विभाग की छापेमारी, अवैध शराब और 500 लीटर लहन के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

    By Jaiprakash NishadEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 03:00 PM (IST)

    आबकारी विभाग व रामपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब के अवैध कारोबार में लिप्त दो महिलाओं को धर दबोचा। इनके पास से 40 लीटर अवैध शराब व 500 लीटर लहन बरामद किया गया है। गिरफ्तार महिलाएं पिंकी व मालती झारखंड प्रांत की रहने वाली है। ह सब रामपुर के उसरी शारदा गांव में काफी दिन से शराब का अवैध कारोबार करती थीं।

    Hero Image
    पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब के अवैध कारोबार में लिप्त दो महिलाओं को धर दबोचा।

    जागरण संवाददाता, मऊ। आबकारी विभाग व रामपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब के अवैध कारोबार में लिप्त दो महिलाओं को धर दबोचा। इनके पास से 40 लीटर अवैध शराब व 500 लीटर लहन बरामद किया गया है। गिरफ्तार महिलाएं पिंकी व मालती झारखंड प्रांत की रहने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सब रामपुर के उसरी शारदा गांव में काफी दिन से शराब का अवैध कारोबार करती थीं। काफी दिनों से इनकी शिकायत मिल रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मधुबन आबकारी इंस्पेक्टर नेहा यादव, घोसी आबकारी इंस्पेक्टर मो. अदनान व सब इंस्पेक्टर यशवंत सिंह अपने सहयोगी व रामपुर थाने की पुलिस के साथ सुबह साढ़े आठ बजे उसरी शारदा गांव पहुंची।

    इस दौरान मौके से शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामान बरामद किया गया। लहन आदि को मौके पर नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया।