Mau News: आबकारी विभाग की छापेमारी, अवैध शराब और 500 लीटर लहन के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार
आबकारी विभाग व रामपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब के अवैध कारोबार में लिप्त दो महिलाओं को धर दबोचा। इनके पास से 40 लीटर अवैध शराब व 500 लीटर लहन बरामद किया गया है। गिरफ्तार महिलाएं पिंकी व मालती झारखंड प्रांत की रहने वाली है। ह सब रामपुर के उसरी शारदा गांव में काफी दिन से शराब का अवैध कारोबार करती थीं।

जागरण संवाददाता, मऊ। आबकारी विभाग व रामपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब के अवैध कारोबार में लिप्त दो महिलाओं को धर दबोचा। इनके पास से 40 लीटर अवैध शराब व 500 लीटर लहन बरामद किया गया है। गिरफ्तार महिलाएं पिंकी व मालती झारखंड प्रांत की रहने वाली है।
यह सब रामपुर के उसरी शारदा गांव में काफी दिन से शराब का अवैध कारोबार करती थीं। काफी दिनों से इनकी शिकायत मिल रही थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मधुबन आबकारी इंस्पेक्टर नेहा यादव, घोसी आबकारी इंस्पेक्टर मो. अदनान व सब इंस्पेक्टर यशवंत सिंह अपने सहयोगी व रामपुर थाने की पुलिस के साथ सुबह साढ़े आठ बजे उसरी शारदा गांव पहुंची।
इस दौरान मौके से शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामान बरामद किया गया। लहन आदि को मौके पर नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।