Mau News: समाधान दिवस पर 116 शिकायत पेश, डीएम व एसपी ने सदर तहसील में सुनी फरियादियों की शिकायतें
मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 116 शिकायतें आईं। राजस्व विभाग से सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। मधुबन और मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में भी समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहाँ कई शिकायतों का निस्तारण किया गया।

जागरण संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 116 शिकायतें आईं। इनमें से तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। पांच टीमें मौके पर भेजी गई।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व विभाग से 65, पुलिस विभाग से 14 तथा शेष अन्य विभागों से संबंधित थी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करे। लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस पर जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन, उप जिलाधिकारी सदर तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।
संवाद सूत्र मधुबन के अनुसार, तहसील मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 153 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुआ। इसमें एक प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
तहसील मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक मामला मामला भूमि विवाद और सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा का रहा।
इसमें सीडीओ ने सभी शिकायतों का पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान तहसीलदार अजित कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
छह मामलों के लिए टीम भेज कर मांगी गई रिपोर्ट
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ): तहसील परिसर में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने फरियादियों की समस्या सुनते हुए मामले का निस्तारण क निर्देश दिया।
इस दौरान कुल 114 प्रार्थना पत्रों में से सात मामले का निस्तारण किया गया। छह मामलाें में टीम भेज कर उसकी रिपोर्ट मांगी गई। इस दौरान फरीदपुर निवासी सुरेंद्रनाथ खूंटा को उखाड़ कर फेंकने के संबंध में शिकायत की।
इस मौके पर एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्री, उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार गौरव शाह, खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा, कोतवाल रविंद्र नाथ राय, अधीक्षक डा. रामबदन आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।