Mau News: रंजिश में हिस्ट्रीशीटर की रॉड और ईंट से हमला कर हत्या, शहर कोतवाली के रेलवे स्टेशन के पास की घटना
मऊ शहर में रेलवे स्टेशन के पास एक हिस्ट्रीशीटर गुलशन यादव की रॉड और पत्थरों से हमला करके हत्या कर दी गई। गुलशन दक्षिणटोला थाने का हिस्ट्रीशीटर था जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है। एसपी इलामारन ने पुरानी रंजिश को हत्या का कारण बताया है।

जागरण संवाददाता, मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की देर शाम 7.50 बजे हिस्ट्रीशीटर को राड व ईंट-पत्थर से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद बाइक सवार हमलावर भाग निकले। शहर के बीचोंबीच हत्या की घटना के बाद खलबली मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की।
मृतक 22 वर्षीय गुलशन यादव दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया का निवासी था। दक्षिणटोला थाने में उसके खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही वह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। वर्ष 2023 में इसी गांव निवासी विजय बहादुर यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें मृतक गुलशन नामजद था और जेल गया था। मंगलवार की शाम को वह अपने साथी मोहल्ला निवासी रणधीर यादव के साथ किसी कार्य से रेलवे स्टेशन की तरफ बाइक से जा रहा था।
इसी दौरान बाइक सवार हमलावर आए और गुलशन यादव पर रॉड व ईंट-पत्थर से हमला कर दिए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक का साथी रणधीर यादव भी दक्षिणटोला थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है।
एसपी इलामारन का कहना है कि गुलशन यादव की गांव के लोगों से रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगा दी गई है। जल्द हमलावर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।