Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mau News: हिस्ट्रीशीटर गुलशन हत्याकांड का पुल‍िस ने कि‍या खुलासा, पांच गिरफ्तार

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 01:54 PM (IST)

    मऊ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गुलशन यादव हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद हुए हैं। पुरानी रंजिश के चलते गुलशन की हत्या की गई थी क्योंकि उसने पहले आरोपियों को अधमरा कर फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इन आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    गुलशन हत्याकांड के कोतवाली में गिरफ्तार आरोपित।- जागरण

    जागरण संवाददाता, मऊ। दक्षिणटोला थाना के रामपुर चकिया निवासी हिस्ट्रीशीटर गुलशन यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने शहर कोतवाली के ढेकुलियाघाट से शुक्रवार की सुबह 6.12 बजे पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से हत्या में शामिल आला कत्ल, लोहे की फोल्डेबल राड बरामद किया गया है। सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया।तीन साल पहले दो आरोपितों को मृतक गुलशन ने अधमरा कर सिकटिया पुल के नीचे फेंक दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 जून की देर शाम साढ़े सात बजे के करीब हिस्ट्रीशीटर गुलशन यादव अपने चचेरे भाई रणधीर यादव के साथ रेलवे स्टेशन की तरफ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार हमलावरों ने ईंट व राड से गुलशन यादव पर हमला कर लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में चचेरे भाई रणधीर यादव ने आठ नामजद व चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी।

    एसपी इलामारन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाली सहित कई टीमें गठित कर हमलावरों की गिरफ़्तारी के लिए लगाया था। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार काे सुबह पुलिस ढेकुलियाघाट पर छापेमारी कर आरोपितों को धर दबोचा। इसमें दक्षिणटोल के रामपुर चकिया गांव निवासी कमलेश यादव, तेज बहादुर, अमरनाथ यादव, दक्षिणटेाला के महरनिया निवासी सचिन सोनकर तथा महरनिया के राहुल सोनकर शामिल हैं।

    सीओ सिटी ने बताया कि 24 सितंबर.2022 को सरायलखंसी थाना क्षेत्र में सिकटिया पुल के पास आरोपितों को गुलशन यादव ने जानलेवा हमला कर फेंक दिया था। बाद में यह सब बच गए थे। तभी आरोपितों में आक्रोश चल रहा था। इसी घटना के प्रतिशोध में गुलशन यादव की हत्या की गई। मृतक गुलशन यादव पर कुल सात मुकदमे दर्ज थे। आरोपितों का समाज में अपराध का महौल बनाकर धन अर्जन करना था। यह लोग अपना वर्चस्व कायम करना चाहते थे।

    घटना की रेकी गांव से घटना स्थल तक की गई थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शंकर यादव, ओम सिंह, कांस्टेबिल मुकेश कुमार गौड़ बिट्टू कुमार, विजय कुमार गौड़, शक्तेन्द्र कुमार, रोहित गौतम, अशोक कुमार, अमरेश कुमार शामिल थे।