Mau Crime News: घर से बुलाकर युवक को उतारा मौत के घाट, मची सनसनी
मऊ के घोसी में खैरा मोहम्मदपुर के पास एक 19 वर्षीय युवक रजनीश चौहान की हत्या से सनसनी फैल गई। रजनीश को रात में घर से बुलाकर धारदार हथियार से मारा गया और उसका शव सिवान में मिला। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि रजनीश को पहले भी जान से मारने की धमकी मिली थी।

संवाद सूत्र, घोसी (मऊ)। कोतवाली अंतर्गत खैरा मोहम्मदपुर निवासी 19 वर्षीय युवक रजनीश चौहान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शव को मझवारा क्षेत्र के ग्राम खैरा मोहम्मदपुर के सिवान में फेंक दिया गया। गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे गांव के ही सिवान में उसका रक्तरंजित शव देखा गया। युवक के गले पर धारदार हथियार से वार किए जाने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री तुरंत कोतवाल मनोज कुमार सिंह, एसओजी टीम, फॉरेंसिक टीम व मझवारा चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के स्वजन ने रात में 12 बजे किसी का फोन आने पर उसके घर से बाहर आने की जानकारी दी।
खैरा मोहम्मदपुर निवासी रामफल चौहान विदेश में नौकरी करते हैं। घर पर उनके पिता व तीन पुत्र रहते हैं। आधी रात को रामफल के सबसे छोटे पुत्र रजनीश के मोबाइल पर किसी ने काल किया। मोबाइल पर बात करने के बाद वह घर से बाहर निकल गया। भोर तक उसके वापस न आने पर स्वजन उसकी तलाश करने लगे।
इस बीच ग्रामीणों ने खैरा मोहम्मदपुर व मझवारा के बीच सिवान में सूनसान स्थान पर छोटी नहर से दक्षिण सैयद बाबा के स्थान के समीप युवक के रक्त रंजित हाल में पाए जाने की सूचना दिया। सिवान में युवक का शव पाए जाने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। युवक के गले व शरीर के कई अंगों पर धारदार हथियार से प्रहार किए जाने को मृत्यु का कारण मान पुलिस कई एंगल से घटना की जांच कर रही है। मृतक के बाबा बाबूराम चौहान ने बीते कई दिनों से युवक को जान से मारने की धमकी मिलने की जानकारी दिया है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर लिया है।
बलिया में हत्यारोपी था मृतक
मृतक रजनीश चौहान के विरुद्ध बलिया में हत्या का मुकदमा पंजीकृत है। लगभग तीन वर्ष पूर्व बलिया में भूमि विवाद के मामले में हुई हत्या के आरोप में मृतक रजनीश जेल भी जा चुका है। पुलिस इस एंगल से भी घटना की जांच कर रही है।
बीस दिन पूर्व दिल्ली से आया था युवक
मृतक रजनीश चौहान इन दिनों दिल्ली में एक सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था। वह दो मई को दिल्ली से घर आया था। इससे स्पष्ट है कि हत्यारों के तार गांव से जुड़े हैं या गांव के ही किसी व्यक्ति ने सटीक मुखबिरी किया है। हत्या की साजिश रचने वालों में से किसी एक से मृतक की अच्छी पहचान भी है।
अनावरण को तीन टीमें गठित
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने हत्या की इस घटना के अनावरण को तीन टीमें गठित किए जाने की जानकारी दिया है। उन्होंने घटना की जांच विभिन्न एंगल से किए जाने की भी बात कहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।