Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Bird Flu Alert: यूपी में फिर बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:20 PM (IST)

    मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू को लेकर टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह एक संक्रामक रोग है जो पक्षियों से मनुष्यों में फैल सकता है। इसके लक्षणों में बुखार खांसी आदि शामिल हैं। बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    बर्ड फ्लू के बारे में ग्रामीणों को किया जाए जागरूक : डीएम

    जागरण संवाददाता, मऊ। एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने बर्ड फ्लू के बारे में गांव में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है। यह एक संक्रामक रोग है और पक्षियों में होता है। यह वायरस पक्षियों से पक्षियों में फैलता है, लेकिन कुछ मामलों में यह मनुष्यों में भी फैल सकता है। बर्ड फ्लू एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है जो पक्षियों को संक्रमित करता है।

    मनुष्यों में बर्ड फ्लू का संक्रामक आमतौर पर संक्रमित पक्षियों के सीधे संपर्क में आने से होता है। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द और सांस लेने में तकलीफ शामिल हो सकते हैं। बर्ड फ्लू को रोकने के लिए संक्रमित पक्षियों के संपर्क से बचना, हाथों को नियमित रूप से धोना और बीमार पक्षियों के आसपास उचित सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है।

    प्रदेश में 2025 में बर्ड फ्लू से गोरखपुर, कानपुर, रामपुर जिले प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा भारत में पहला बर्ड फ्लू मामला 2006 में महाराष्ट्र में पाया गया था। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के रोकथाम के लिए चारों तहसीलों में टीमों का गठन कर दिया गया है एवं सभी टीम लगनतापूर्वक कार्य कर रही हैं।

    जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारी को बर्ड फ्लू के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने इसके बचाव के लिए क्या उपाय है, इसके बारे में भी लोगों को बताने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे। जनपद में बर्ड फ्लू के रोकथाम के लिए टीमें लगा दी गई है।

    यह लगातार अपना कार्य कर रही है एवं किसी भी प्रकार का मामला संज्ञान में आने पर तुरंत उचित कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिया सिंह, सीएमओ डा. राहुल सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।