Mau: सहारनपुर जनपद में NCC शिक्षक पद पर तैनात अजीत की सड़क हादसे में मौत, टहलते समय बोलरे की टक्कर से हुए घायल
रानीपुर थानांतर्गत याकूबपुर निवासी 46 शिक्षक की हरदिया मोड़ स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास शुक्रवार की सुबह टहलने के दौरान अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
संवाद सूत्र, करहां (मऊ) : रानीपुर थानांतर्गत याकूबपुर निवासी 46 शिक्षक की हरदिया मोड़ स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास शुक्रवार की सुबह टहलने के दौरान अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। खबर से परिवार में कोहराम मच गया एवं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
भतीजे की शादी में शामिल होने पहुंचे थे गांव
सहारनपुर में एनसीसी अध्यापक अजीत सिंह पुत्र स्व. अवधेश सिंह अपने भतीजे की शादी में शामिल होने एवं गर्मियों की छुट्टियां बिताने गांव आएं हुए थे। सुबह टहलने की आदत के अनुसार वह प्रातः लगभग छह बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से जैसे ही रानीपुर अंडरपास के पास पहुंचे थे कि रानीपुर की तरफ से तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो की चपेट में आ गए। घायल अवस्था में स्थानीय थाने की पुलिस उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। खबर पाकर आनन-फानन में स्वजन जिला चिकित्सालय मऊ पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दुर्घटना की खबर से परिवार में कोहराम
मृतक अजीत सिंह की मां चंद्रावती देवी एवं पिता अवधेश सिंह की मौत हो चुकी है। वह सबसे छोटे बेटे थे। बड़े भाई यशवंत सिंह, आनंद सिंह, बलवंत सिंह सहित पत्नी प्रीति सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है। उनकी तीन नाबालिग बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया। दरअसल मृतक शिक्षक का परिवार रानीपुर के गोकुलपूरा के मूल निवासी है। वह याकूबपुर में नेवासा पर रहते हैं। मृतक अजीत सिंह पूर्व सांसद स्व. उमराव सिंह के पौत्र थे। परिवार में शादी बीतने के बाद पत्नी प्रीति सिंह मायके गईं थी। दुर्घटना की सूचना पर वह भागकर घर आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।