Metro Jobs: मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पर लिए 4.10 लाख हड़पे... मगर हो गया बड़ा 'खेला'
मऊ में मेट्रो रेलवे में टिकट बाबू की नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक महिला से 4.10 लाख रुपये ठगे गए। पीड़िता ने बलिया के एक व्यक्ति पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखा देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
जागरण संवाददाता, मऊ। मेट्रो रेलवे में टिकट बाबू की नौकरी के नाम पर 4.10 लाख रुपये हड़प लिया। इस मामले में कोपागंज थाने में एसपी के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा देवकली निवासी पूजा का आरोप है कि उसकी पहचान के बलिया जनपद के भीमपुरा निवासी सूर्य मूर्ति वसु सेमर डेढ़ वर्ष पूर्व हुई। उसकी बहन वर्षा को मेट्रो रेलवे में टिकट बाबू और चचेरे भाई इंद्रजीत को न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 4,10,000 रुपये लिए।
आरोपित ने फर्जी ज्वानिंग लेटर भी उपलब्ध करा दिए। जब परिवारजन ने विभाग में संपर्क किया तो यह नियुक्ति पत्र फर्जी निकली।
पूजा का कहना है कि जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपित ने टालमटोल किया। इसके बाद गाली देते हुए धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से से हाथ धोना पड़ेगा। पीड़िता ने पहले स्थानीय थाने में सूचना दी थी। फिर भी कोई कार्रवाई न होने पर उसने उच्चाधिकारियों को तहरीर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।