Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 06:01 PM (IST)

    उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

    Hero Image
    उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

    उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

    जागरण संवाददाता, मऊ : कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को कृषि विपणन, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान एसपी ने तालियां बजाकर पुलिसकर्मियों का हौसला आफजाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मानित होने वालों में निरीक्षक आनंद कुमार सिंह (प्रभारी एसओजी टीम), निरीक्षक संजय त्रिपाठी (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली), उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्र थानाध्यक्ष कोपागंज/प्रभारी स्वाट टीम, आरक्षी विवेक सिंह व आरक्षी बृजेश मौर्या सर्विलांस सेल शामिल थे। इसके अलावा पूरी टीम को उत्साहवर्धन के लिए 51 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि पुलिस प्रशासन के बल पर ही हम अपने को सुरक्षित रखते हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर यह बदमाशों से मोर्चा लेकर हमारी लड़ाई लड़ते हैं। ऐसे में पुलिस कर्मियों का सम्मान बनता है। इस तरह के कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान से मनोबल बढ़ता है। बीते पांच जुलाई को कोतवाली के निजामुद्दीनपुरा निवासी संतोष राय के आवास से दिनदहाड़े लाइसेंसी पिस्टल, इलेक्ट्रानिक सामान, आभूषण व नकदी चोरी की घटना का साहसिक सफल अनावरण मात्र कुछ ही घंटो में करते हुए 02 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से चोरी के लगभग पांच लाख रुपये कीमती जेवरात, चोरी के दो लैपटाप, चोरी गई लाइसेंसी पिस्टल, चोरी के एक लाख 99 हजार रुपये नकद, चोरी के रुपयों से खरीदा हुआ एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा एक अवैध तमंचा बरामद किया गया था। इससे जनमानस में पुलिस विभाग का भरोसा बढ़ाते हुए राज्य सरकार का मान बढ़ाने का काम किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरुण कुमार, एसपी अविनाश पांडेय, सीडीओ रामसिंह वर्मा, एडीएम भानुप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण राय आदि उपस्थित थे।