UP News: नौकरी लगवाने के चक्कर में हड़प लिए 13 लाख रुपये, पैसे लौटाने के नाम पर दिया फर्जी चेक
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ निवासी अजय गुप्त से नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 13.5 लाख रुपये की ठगी कर लिया गया। इतना ही नहीं पीड़ित ने जब पैसा वापस मांगा तो उसको फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड से लेकर आठ लाख रुपये का फर्जी चेक थमा दिए। अजय के द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

संवाद सूत्र, मधुबन (मऊ)। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ निवासी अजय गुप्त से नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 13.5 लाख रुपये की ठगी कर लिया गया। इतना ही नहीं पीड़ित ने जब पैसा वापस मांगा तो उसको फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड से लेकर आठ लाख रुपये का फर्जी चेक थमा दिए। अजय के द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
सन् 2021 मार्च माह में नगर पंचायत क्षेत्र के सुग्गीचौरी मोड़ निवासी एक युवक अपने परिचित बलिया जनपद के दो तथा लखनऊ निवासी एक युवक अजय को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर कई किस्तों में 13.5 लाख रुपये ले लिए। उसको डाक से नियुक्ति पत्र और आइडी कार्ड भेज दिए। जब अजय नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा तो पता चला कि सभी कागजात फर्जी है।
इसके बाद पीड़ित ने जब अपने पैसे के वापसी की मांग किया तो उसको चार - चार लाख रुपये के दो चेक दे दिए। चेक को बैंक में जमा करने पर पता चला कि चेक भी फर्जी था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने की तैयारी में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।