Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Triple Talaq: सऊदी से मोबाइल पर दिया तीन तलाक, SP के आदेश पर पत‍ि समेत ससुरालवालों पर केस दर्ज

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 04:11 PM (IST)

    Triple talaq Case In UP उत्तर प्रदेश के मऊ ज‍िले में तीन तलाक का मामला सामने आया है। कोपागंज क्षेत्र के इस्लामपुर बसारथपुर गांव निवासी विवाहिता को पहले ससुरालवालों ने दहेज के लिए पीटा। इसके बाद पति ने सऊदी से पत्नी को मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया। इस मामले में एसपी के आदेश पर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    पत‍ि ने सऊदी से पत्नी को फोन पर द‍िया तीन तलाक।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, पूराघाट (मऊ)। कोपागंज क्षेत्र के इस्लामपुर बसारथपुर गांव निवासी विवाहिता को पहले ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारा पीटा। इसके बाद पति ने सऊदी से पत्नी को मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया। इस मामले में एसपी के आदेश पर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुर्थीजाफ़रपुर नगर पंचायत के इस्लामपुर बसारथपुर निवासी सफवाना खातून की शादी कुर्थीजाफ़रपुर के बलुआघाट निवासी इशहाक अहमद से 2018 में हुई थी। इससे महिला को तीन बच्चे हुए। शादी के कुछ दिन बाद से ही महिला से पांच लाख रुपये और बाइक की मांग ससुराल द्वारा की गई। मारने-पीटने पर विवाहिता ने अपने पिता से बताया। पिता कहीं से व्यवस्था कर दो लाख रुपये पुत्री के ससुराल वालों को दे दिए। फिर एक वर्ष बाद महिला का पति इशहाक ने सऊदी जाने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। असमर्थता जताने पर महिला को बुरी तरह मारा पीटा गया। फिर महिला पिता से 50 हजार रुपये मांगकर पति को दे दी।

    सऊदी से फोन पर द‍िया तीन तलाक

    इसके बाद वह सऊदी अरब चला गया। इसी बीच महिला के सास, ससुर, ननद और देवर दहेज की मांग करते हुए उसे मारने लगे। महिला के पति को वीडियो काल कर उकसाया। इससे इशहाक अहमद ने पत्नी को न रखने की बात कह कर और मोबाइल से तीन तलाक दे दिया। महिला अपने मायके पहुंच पिता को सारी बात बताई।

    पुल‍िस ने दर्ज क‍िया केस  

    महिला और उसके पिता पुलिस अधीक्षक इलामारन से मिलकर पांच के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने इशहाक अहमद, इरशाद, बदरुन्निसा, बड़की, और राशिदा खातून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।