एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव अवश्य कराएं
जागरण संवाददाता पलिगढ़ (मऊ) रानीपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा पलिगढ़ में शनिवार की दोपहर

जागरण संवाददाता, पलिगढ़ (मऊ) : रानीपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा पलिगढ़ में शनिवार की दोपहर को पंचायत भवन में निगरानी समिति की बैठक ग्रामप्रधान नन्दकुमार उर्फ बजड़ू यादव की अध्यक्षता में हुई। चुनाव के तकरीबन तीन माह बाद यह पहली बैठक थी। सचिव मंशाराम चौबे ने उक्त समिति के सदस्यों का कार्य क्या है इसपर विधिवत चर्चा कर बोध कराया। समय-समय पर हाइड्रोक्लोराइड के छिड़काव के साथ परिषदीय विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय पंचायत भवन स्वास्थ्य भवन सहित सार्वजनिक स्थानों पर नियमित सैनिटाइजेशन की बात कही गई। इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप व प्रसार ज्यादा बढ़ जाता है इसलिए इसके रोक थाम व उनके लार्वा को समाप्त करने के लिए एंटी लार्वा दवाओं का विशेष रूप से छिड़काव करने पर जोर दिया गया। उक्त समिति सदस्यों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मैना देवी, सितारा देवी नीलम, सहायिका फूलझारी देवी, आशा बहुओं में सीमा देवी समेत सुजीत सिंह उपस्थित रहे।
इनसेट----
आकर्षक का केंद्र बना पंचायत भवन में समिति की बैठक
पलिगढ़ ग्रामपंचायत के पंचायत भवन में हुई निगरानी समिति की बैठक गांव वालों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। लोगों का कहना था कि 1995 में बने तकरीबन ढाई दशक बीता लेकिन कभी भी यहां कोई बैठक नहीं हुई। निवर्तमान ग्रामप्रधान नन्दकुमार उर्फ बजड़ू यादव की अध्यक्षता में यह पहली बैठक किए जाने से जहां पंचायत भवन का क्षेत्र में अस्तित्व महसूस किया गया वहीं लोगों की समस्या के निराकरण व समाधान व बैठक किए जाने की भी उम्मीद बढ़ी है!
इसके पहले ग्रामसभा की सभी बैठक उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पर किया जाता था जो काफी दूर था। इस कारण सबकी उपस्थित भी नहीं हो पाती थी वहीं बच्चों का पठन पाठन में व्यवधान उत्पन्न होता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।