Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजिस्ट्रेट चेकिग से रेल यात्रियों में मचा हड़कंप

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 13 Dec 2019 06:29 PM (IST)

    सहायक वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में मऊ व इंदारा जंक्शन पर हुई कार्रवाई - 17 यात्री पकड़े गए बेटिकट 16360 रुपये वसूला गया जुर्माना - दोनों स्टेशनों पर मची रही अफरा-तफरी खूब बिका प्लेटफार्म टिकट

    मजिस्ट्रेट चेकिग से रेल यात्रियों में मचा हड़कंप

    जागरण संवाददाता, मऊ/अदरी : सहायक वाणिज्य प्रबंधक वाराणसी अजय कुमार सुमन के निर्देशन में इंदारा जंक्शन से लेकर मऊ जंक्शन तक ट्रेनों में बिना टिकट सफर करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को जबर्दस्त चेकिग अभियान चलाया गया। मजिस्ट्रेट चेकिग की भनक लगते ही बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया। पैसेंजर से लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों में भी अफरा-तफरी मची रही। इंदारा स्टेशन पर आधा दर्जन ट्रेनों में टिकट चेकिग की कार्रवाई के बाद कुल 17 यात्रियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। फाइन भरने पर सभी को छोड़ दिया गया। वहीं, बेटिकट यात्रियों से लगभग 16,360 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीआइ एसएस मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह इंदारा व मऊ जंक्शन पर टिकट तलाशी अभियान शुरू किया गया। इंदारा स्टेशन पर मजिस्ट्रेट बस देख व चेकिग की भनक लगते ही बुकिग खिड़कियों पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई। उधर, बिना टिकट प्लेटफार्म पर अपने प्रियजनों को पहुंचाने आए लोगों को भी जब इस बात की भनक लगी तो वे भी आनन-फानन में प्लेटफार्म छोड़ दिए। वहीं कुछ लोग टिकट खिड़कियों पर प्लेटफार्म टिकट की मांग करते भी नजर आने लगे। कुछ घंटे के बाद यही अभियान मऊ जंक्शन पर चला। चेकिग टीम के पहुंचते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। बिना टिकट यात्री इधर-उधर भागने लगे। इंदारा में चेकिग अभियान टीम ने इंटरसिटी एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस, बलिया शाहगंज पैसेंजर, शाहगंज से बलिया सवारी गाड़ी, वाराणसी से भटनी सवारी गाड़ी तथा कृषक एक्सप्रेस में चेकिग अभियान चलाया। इस अवसर पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक डीके राय, सीटीआइ अरुण कुमार, पुखराज मीणा, राम प्रभाव, संजय श्रीवास्तव, रहीश अहमद, अभिमन्यु, शाकिब परवेज, विजय कुमार, रत्नाकर राय, एसपी भारती व जीआरपी के जवान उपस्थित थे।