Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10.9 करोड़ से बनेगा मधुबन-परसिया-जयरामगीरी मार्ग

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 04:44 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मधुबन (मऊ) वर्षो से मधुबन-परसिया-जयरामगीरी जर्जर सड़क पर चलने के साथ ही

    Hero Image
    10.9 करोड़ से बनेगा मधुबन-परसिया-जयरामगीरी मार्ग

    जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : वर्षो से मधुबन-परसिया-जयरामगीरी जर्जर सड़क पर चलने के साथ ही उसके निर्माण की बाट जोह रहे ग्रामीणों की उम्मीदों को पंख लगने का समय आ गया है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के प्रयास से शासन ने इस सड़क के उच्चीकरण और चौड़ीकरण के लिए 10.9 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। जनवरी में अनुबंध की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय बाजार से दुबारी होते हुए परसिया जयरामगीरी तक बलिया जनपद की सीमा को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से जर्जर होकर पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है। पहले इस मार्ग से होकर बलिया, देवरिया के साथ ही बिहार की यात्रा करने वाले भी अब इस पर चलने से परहेज करते हुए 25-30 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करके अपने गंतव्य तक पहुंचना मुनासिब समझते हैं, लेकिन इससे जुड़े क्षेत्र के ग्रामीण न चाहकर भी इस पर यात्रा करने के लिए विवश हैं। बीच में राजनीतिक दलों के साथ ही ग्रामीणों द्वारा मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया गया, लेकिन परिणाम के रूप में गड्ढों में ईंट की टुकड़िया डालकर विभाग अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाता था। गड्ढों को भरने के काम से असंतुष्ट होकर भाजपा के अभिषेक सिंह ने क्षेत्रीय विधायक दारा सिंह चौहान को अवगत कराया और सड़क निर्माण की मांग उठाई। इस पर बीते दिनों गजियापुर में रिग बांध टूटने की सूचना पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने अभिषेक सिंह, शिवप्रकाश उपाध्याय के साथ ही ग्रामीणों को जल्द सड़क निर्माण कराने का भरोसा दिया था। मंत्री की पहल पर प्रदेश सरकार ने मधुबन-परसिया जयरामगीरी तक लगभग 9.3 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण और उच्चीकरण के लिए 10.9 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। जनवरी में अनुबंध की प्रक्रिया पूरी होने पर 11 माह के अंदर सड़क का निर्माण पूरा करना होगा। बारिश के दौर में भी निर्माण कार्य बंद नहीं करना होगा। सड़क निर्माण से विकास को गति मिलेगी

    स्थानीय बाजार से परसिया जयरामगीरी तक सड़क निर्माण के लिए बजट स्वीकृत होने से अभिभूत भाजपा के इंद्र गिरी, महाप्रसाद गुप्त, अभिषेक सिंह, राहुल दीक्षित, नगर पंचायत प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से बिहार प्रदेश से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और विकास को गति मिलेगी।

    comedy show banner