Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Love Jihad In UP: मऊ में लव जिहाद का आरोपी युवक गिरफ्तार, पुल‍िस ने युवती को क‍िया बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 02:41 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मऊ जि‍ले में थाना क्षेत्र के जीवापार से बीते 16 जुलाई को व‍िशेष समुदाय के युवक द्वारा दूसरे वर्ग की युवती को मतांतरण कराकर विवाह करने के उद्देश्य से क‍िडनैप करने के मामले में आरोपित युवक को पुलिस ने रविवार की शाम को दरगाह से गिरफ्तार कर लिया। युवक युवती को साथ लेकर कहीं और फरार होने की फिराक में था।

    Hero Image
    पुल‍िस ने आरोपी युवक को क‍िया ग‍िरफ्तार।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    मधुबन (मऊ), संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के जीवापार से 16 जुलाई को समुदाय व‍िशेष युवक द्वारा दूसरे वर्ग की युवती को मतांतरण कराकर विवाह करने के उद्देश्य से क‍िडनैप करने के मामले में आरोपित युवक को पुलिस ने रविवार की शाम को दरगाह से गिरफ्तार कर लिया। युवक युवती को साथ लेकर कहीं और फरार होने की फिराक में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के जीवापार में अपने ननिहाल में रह रही 23 वर्षीय युवती को बगल के गांव बीबीपुर का रहने वाला शाहिद अपने परिवार के सहयोग से अपहृत कर ले गया था। बाद में पता चला कि वह युवती का मतांतरण कराकर विवाह करने वाला है।

    यह भी पढ़ें: UP News: मतांतरण का शिकार हुए युवक ने दिल्ली की जामा मस्जिद को लेकर खोले कई राज, शौकीन ने कराई थी मुलाकात

    इस सूचना के आधार पर युवती के मामा ने शाहिद के साथ ही उसके स्वजन के विरुद्ध संबंधित धारा में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया। इसमें पुलिस को रविवार की शाम सफलता मिली।

    यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में रुपयों का प्रलोभन देकर मतांतरण के लिए उकसाने का आरोप, 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

    मुखबिर की सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक लालमणि सरोज अपने हमराही सिपाहियों के साथ दरगाह के सूरजपुर की तरफ जाने वाले मार्ग से युवक को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया।