Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बैठे महिलाओं की आमदनी बढ़ाएगा डाकघर, जानें- कैसे उठा सकते हैं इस खास योजना का लाभ

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 02:03 PM (IST)

    महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लांच की गई महिला सम्मान बचत पत्र योजना का लाभ 2025 तक उठाया जा सकेगा। इस योजना के तहत महिलाएं एक हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक जमा कर सकती हैं।

    Hero Image
    घर बैठे महिलाओं की आमदनी बढ़ाएगा डाकघर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    मऊ, जागरण संवाददाता। महिलाओं को अब भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं है। वह घर बैठे ही अपनी आमदनी बढ़ा सकती हैं। इसके लिए महिलाओं को मात्र डाकघर में खाता खोलवा कर धनराशि जमा करनी होगी। केंद्र सरकार केवल महिलाओं व युवतियों के लिए जनपद के सभी डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध करा दी है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत जमा धनराशि का दो साल बाद 7.05 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। खास बात यह है कि एक हजार रुपये से लेकर वह दो लाख रुपये तक अपने खाते में जमा कर सकती हैं। यही नहीं एक वर्ष की अवधि पूर्ण होने के बाद आवश्यकता होने पर खाताधारक महिला कुल राशि का 40 प्रतिशत धनराशि निकाल भी सकती हैं। यह योजना मात्र 31 मार्च 2025 तक लागू की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकिंग क्षेत्रों की तुलना में खाताधारक को मिलेंगे अधिक ब्याज

    केंद्र सरकार ने बजट-2023 में महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना-2023 लांच की है। इस योजना के तहत महिलाएं डाकघर में बचत खाता खुलवा कर एक हजार से लेकर दो लाख रुपये तक जमा करवा सकती है। महिला अगर बचत खाते में दो लाख रुपये जमा करवाती है तो दो वर्ष पूरा होने पर महिला को 2 लाख 32 हजार रुपये मिलेंगे। बैंकिंग क्षेत्रों की तुलना में डाकघर में आरंभ हुई इस योजना के तहत सबसे अधिक ब्याज मिलेगा और खाताधारक को किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना पड़ेगा। कुल मिला कर यह योजना टैक्स फ्री रहेगी। योजना के तहत लाभ हासिल करने वाली महिलाएं अप्रैल माह से वर्ष 2025 तक अपने खाते खुलवा सकती है।

    जमा करने के दो साल बाद यह मिलेगी धनराशि

    • 1000 पर 1160 रुपये मिलेगा
    • 5000 पर 50801 रुपये
    • 10000 पर 11602 रुपये
    • 25000 पर 29004 रुपये
    • 50000 पर 58011 रुपये
    • 75000 पर 87017 रुपये
    • 100000 पर 1,16022 रुपये
    • 200000 पर 2,32033 रुपये

    यह लगेगा दस्तावेज

    महिला-युवती आधार कार्ड की प्रति, दो पासपोर्ट फोटो के साथ बचत खाता खुलवा सकती है। 50 हजार से अधिक जमा करवाने पर महिला को पैन कार्ड की प्रति अनिवार्य रूप से लगानी होगी। वहीं, महिला सम्मान बचत पत्र योजना-2023 के तहत महिला-युवती डाकघर में एक बार खाता खोलने के बाद तीन माह तक दूसरा खाता नहीं खोल सकती है।

    क्या कहते हैं पोस्टमास्टर

    मऊ के मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं के लिए यह बहुत ही अच्छी योजना है। अब तक डाकघर में 220 से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है। बहुत से महिलाओं को इसकी जानकारी नहीं है। ऐसे में महिलाएं सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।